छत्तीसगढ़ में दीवारों पर दावेदारी:टिकट की आस में भाजपा नेता दीवारों पर लिखवा रहे अपने नाम, दूसरे नेताओं के इलाकों में भी सियासी घुसपैठ

छत्तीसगढ़ में दीवारों पर दावेदारी:टिकट की आस में भाजपा नेता दीवारों पर लिखवा रहे अपने नाम, दूसरे नेताओं के इलाकों में भी सियासी घुसपैठ

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर माहौल शुरू हो चुका है। खासकर राजधानी रायपुर के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में इसका असर देखने को मिल रहा है। कांग्रेस फिलहाल सत्ता में है। 2018 के चुनाव में ठीक-ठाक अंतर से भाजपा को हराया। लेकिन इस बार अब भाजपा के नेता अपने सियासी करियर को चमकाने की कोशिश में लगे हैं।

पार्टी का फैसला चाहे जो भी हो। फिलहाल अपनी दावेदारी दीवारों के जरिए बीजेपी नेता करने लगे हैं। दीवारों के जरिए दावेदारी से आशय वॉल राइटिंग से है। रायपुर के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के मोहल्ले, मैदान, यहां तक कि, कचरा फेंकने की जगहों तक को इन नेताओं ने नहीं छोड़ा है।

जहां खाली दीवाल देखी वहीं अबकी बार भाजपा सरकार लिखकर बड़े बड़े अक्षरों में अपना नाम भी लिख दिया है। इलाके के लोगों के जहन में अपना नाम जिंदा रखने की कोशिश है।

दीवार पर यूं बड़े बड़े अक्षरों में अपना नाम लिखकर नेता यह बताना चाह रहे हैं कि आने वाले विधानसभा चुनावों में टिकट की रेस में ये भी शामिल हैं। और दीवारों पर यू नाम लिखकर ऐसा साबित कर रहे हैं कि, सियासत की बस की सीट पर मानो इन्होंने रुमाल रख दिया है।

इन नेताओं के नाम पर वॉल राइटिंग

रायपुर में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजीव अग्रवाल वाल राइटिंग करवा रहे हैं। ज्यादातर इलाकों में इन्हीं के नाम पर दीवारें रंगी हुई है। जिसमें लिखा है, अबकी बार भाजपा सरकार, कमल के फूल का निशान और इसके बाद राजीव अग्रवाल का नाम। इनके अलावा भाजपा के संजय श्रीवास्तव, श्रीचंद सुंदरानी भी अपने नाम दीवारों पर लिखवा रहे हैं। कुछ समर्थकों ने बृजमोहन अग्रवाल, सांसद सुनील सोनी पूर्व मंत्री राजेश मूणत के नाम भी दीवारों पर लिखवाए हैं।