जवानों और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़, विस्फोटक समेत अन्य सामग्री बरामद

जवानों और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़, विस्फोटक समेत अन्य सामग्री बरामद

  बीजापुर। नक्‍सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर जिले के पास गुण्डम गांव के जंगल में पुलिस और नक्‍सलियों के बीच मंगलवार शाम को मुठभेड़ हुआ है। मुठभेड़ में जवानों ने भारी मात्रा में नक्‍सली सामग्री भी बरामद किया है। पुलिस ने जानकारी दी कि, बीजापुर और सुकमा के सीमावर्ती क्षेत्र अंतर्गत थाना तर्रेम सेे लगभग 08 किमी. ग्राम गुण्डम के जंगल क्षेत्र में प्रतिबंधित सीपीआई माओवादी संगठन के उधम सिंह एवं अन्य सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी. जिसके आधार पर डीआरजी/ एसटीएफ/कोबरा की संयुक्त टीम को नक्सली गश्त सर्चिंग अभियान हेतु रवाना किया गया था।

गश्त सर्चिंग के दौरान ग्राम गुण्डम के जंगल में पहले से घात लगाये माओवादियों एवं पुलिस के बीच सायं लगभग 05ः00 बजे मुठभेड़ हुई। माओवादियों द्वारा करीब  40 मिनट तक फायरिंग चला। पुलिस टीम द्वारा भी जवाबी फायरिंग किया गया, जिससे माओवादी जंगल एवं अंधेरे का फायदा उठाकर घटनास्थल से भाग निकले।

विस्फोटक और डेटोनेटर सामग्री जब्त- घटनास्थल की बारीकी से सर्चिंग के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ, डेटोनेटर, नक्सल कैम्प की सामग्री एवं अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद की गई। घटनास्थल से भागते हुये कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़कर, उनसे पूछताछ की जा रही है। मुठभेड़ में कई माओवादियों के मारे जाने एवं घायल होने की संभावना है  जिसे देखते हुये इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन जारी है। वहीँ मुठभेड़ सुरक्षा बल के सदस्यों को कोई चोट नहीं आई है।