जवाहर चौक में आग से 7 दुकानें खाक:बिजली पोल से चिंगारी निकलने से आग भभकी; 4 घंटे में काबू पाया

जवाहर चौक में आग से 7 दुकानें खाक:बिजली पोल से चिंगारी निकलने से आग भभकी; 4 घंटे में काबू पाया

राजधानी भोपाल के जवाहर चौक में भीषण आग से 7 दुकानें खाक हो गई। ये दुकानें टीन की थी। पास में लगे बिजली पोल से निकल रही चिंगारी ने दुकानों को चपेट में ले लिया और कुछ ही देर में दुकानें धुं-धुंकर जलने लगी। करीब 4 घंटे में आग पर काबू पाया। आग से व्यापारियों का लाखों का नुकसान हो गया। आंखों के सामने बर्बादी को देख वे रो पड़े।

हनुमान मंदिर के पास किराना, मोबाइल रिपेयरिंग, ऑटो पॉर्ट्स, एमपी ऑनलाइन, ऑटा चक्की और पान-मसाला की दुकानों में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात करीब 3 बजे आग लग गई। आग लगने की जानकारी लगते ही माता मंदिर फायर ब्रिगेड से दमकल मौके पर पहुंची। बोगदा पुल और बैरागढ़ फायर स्टेशनों से भी दमकलें और टैंकर मौके पर पहुंचे। करीब 4 घंटे में आग पूरी तरह से काबू में आ पाई। आग लगने की जानकारी मिलते ही व्यापारी मौके पर पहुंचे। उनके सामने दुकानें धुं-धुंकर जल रही थी। आग जब काबू में आई तो सबकुछ जल गया था। यह देख व्यापारी रो पड़े। उनका कहना था कि जिंदगीभर की पूंजी व्यापार में लगा दी थी। अब सबकुछ तबाह हो गया। संतोष पान भंडार, एमपी ऑनलाइन, दीपक किराना, अन्नू किराना, देवेंद्र मोबाइल रिपेयरिंग, आयल पॉर्ट्स और ऑटा चक्की।

आदर्श जवाहर चौक व्यापारी संघ के अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा कि आगजनी से व्यापारियों का भारी नुकसान हुआ है। जिला प्रशासन तुरंत सर्वे कराकर दुकानदारों को उचित मुआवजा दें। इन दुकानदारों ने अपनी पूरी जिंदगी की पूंजी व्यापार में लगा दी थी, लेकिन आगजनी से सबकुछ बर्बाद हो गया।