दुर्ग एसपी ने 2 आरक्षकों को किया सस्पेंड:शराब के नशे में ड्यूटी से गायब रहकर लोगों से कर रहे थे दुर्व्यवहार

दुर्ग एसपी ने 2 आरक्षकों को किया सस्पेंड:शराब के नशे में ड्यूटी से गायब रहकर लोगों से कर रहे थे दुर्व्यवहार

दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने ड्यूटी से गायब रहकर शराब के नशे में लोगों से गलत व्यवहार करने वाले दो आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया है। दोनों आरक्षक मोहन नगर और नंदिनी नगर थाने में पदस्थ थे।

एसपी जितेंद्र शुक्ला को शिकायत मिली थी कि नंदिनी थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक छोटेलाल यादव और मोहन नगर थाने में पदस्थ आरक्षक जनार्दन सिंह होली में जहां ड्यूटी लगाई गई थी, वो उस प्वाइंट पर ड्यूटी न कर शराब के नशे में किसी से अभद्र व्यवहार कर रहे थे।

प्रधान आरक्षक को किया सस्पेंड

नंदिनी थाना क्षेत्र के सेमरिया गिरटोला निवासी उमेश कुमार जैन (30) ने एसपी से शिकायत की थी। प्रधान आरक्षक छोटेलाल यादव उसे फोन पर धमकी देकर गाली-गलौज कर रहा है। छोटेलाल ने 24 और 26 मार्च को उमेश को फोन किया और उससे अभद्र व्यवहार किया।

उमेश ने उसके अभद्र व्यवहार की आडियो रिकार्डिंग कर ली और उसे एसपी को सौंप दी। इसके बाद एसपी ने 27 मार्च को प्रधान आरक्षक छोटेलाल को सस्पेंड कर दिया है।

आरक्षक सस्पेंड

मोहन नगर थाने में पदस्थ आरक्षक जनार्दन सिंह को भी एसपी ने सस्पेंड किया है। एसपी ने जनार्दन सिंह की ड्यूटी होली में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 24 मार्च से मोहन नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत संग्राम चौक उरला में लगाई थी। इसी दौरान एसपी ने वहां औचक निरीक्षण किया। इस दौरान आरक्षक ड्यूटी से नदारद रहा। जब उसका पता लगाया गया तो वो नशे की हालत में मिला। इस पर एसपी ने उसे तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया।