पहले डिवाइडर से टकराई स्कूटी, फिर कार ने रौंदा:एक युवक की मौत, दो घायल

पहले डिवाइडर से टकराई स्कूटी, फिर कार ने रौंदा:एक युवक की मौत, दो घायल

भिलाई के नेवई थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। यहां स्कूटी सवार तीन लोग एक डिवाइडर से टकरा गए। इसमें एक युवक हवा में उछलकर रोड में जा गिरा और गिरते ही उसके ऊपर से एक नेक्सॉन कार गुजर गई। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

अब वो सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक दुर्घटना मुंगलवार सुबह 6 बजे की है। नेवई पुलिस के मुताबिक रुआबांधा बस्ती वार्ड 63 आजाद चौक निवासी प्रशांत कुमार महला (21वसाल) अपने दोस्त दीनू और एक अन्य युवक सोमवार शाम को होनादा की तरफ राखी बंधवाने गए थे। वहां रात अधिक होने से वो अपनी बहन के घर में ही रुक गए। इसके बाद मंगलवार सुबह वहां से रुआबांधा के लिए निकले थे।

सुबह 6 बजे वो लोग जैसे ही रिसाली नगर निगम के पास चंद्राकर टेडर्स के पास पहुंचे अचानक स्कूटी डिवाइडर के गैप से टकरा गई। स्कूटी अधिक स्पीड में होने से स्कूटी के सबसे पीछे बैठा युवक प्रशांत कुमार हवा में करीब 5 फिट ऊपर उछला और सड़क के दूसरी तरफ जा गिरा। उसके गिरते ही विपरीत दिशा से आ रही नेक्सॉन कार ने उसे रौंद दिया। कार की चपेट में आकर प्रशांत काफी दूर तक घिसटता चला गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों और शव को जिला अस्पताल दुर्ग भेजा। वहां दो का इलाज जारी है। पोस्टमार्टम के बाद प्रशांत के शव को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।