मोपेड पर स्लोगन सजाकर मतदान करने जागरूक कर रहे डॉ. विश्वनाथ पाणिग्रही

मोपेड पर स्लोगन सजाकर मतदान करने जागरूक कर रहे डॉ. विश्वनाथ पाणिग्रही

दुर्ग | दुर्ग-भिलाई के लगभग सभी क्षेत्रों में शत-प्रतिशत मतदान करने जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में मतदान के लिए जागरुक करने का अनोखा अंदाज देखने को मिला है। इसमें दुर्ग नगर िनगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर डॉ. विश्वनाथ पाणिग्राही ने स्वीप स्लोगन से सजाए अपनी एक्टिवा सजाया है और वेशभूषा पहनकर दुर्ग की सड़कों पर मतदान करने लोगों को जागरूक कर रहे हैं।

निर्वांचन आयोग द्वारा मतदान की तारीख की घोषणा होने और स्वीप मतदाता जागरूकता अभियान शुरू होते ही डॉ. पाणिग्राही सक्रिय हो गए थे। उन्होंने महात्मा गांधी के मूर्ति पर पुष्प अर्पण कर मतदाता जागरूकता अभियान शुरू किया। सड़कों पर रोड शो, गलियों में स्ट्रीट शो और चौक चौराहों पर विशेष अंदाज के साथ, राजमार्ग में चौराहे पर मतदाताओं को जागरूक कर रहें है।