रायपुर पहुंचे BJYM अध्यक्ष तेजस्वी: PSC घोटाले को लेकर भरेंगे हुंकार, सीएम हाउस का होगा घेराव, ये है रूट प्लान
छत्तीसगढ़ का पीएससी घोटाला देश के सबसे चर्चित घोटालों में से एक है। यहां पर प्रदेश के युवाओं के साथ अन्याय हो रहा है। ये घोर आपातकाल है। PSC घोटाले को लेकर हम सरकार से CBI जांच कराने की मांग करते हैं।

छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ का पीएससी घोटाला देश के सबसे चर्चित घोटालों में से एक है। यहां पर प्रदेश के युवाओं के साथ अन्याय हो रहा है। ये घोर आपातकाल है। PSC घोटाले को लेकर हम सरकार से CBI जांच कराने की मांग करते हैं। छत्तीसगढ़ में बहुत ही एंटी इनकंबेसी है। यहां के लोग मुख्यमंत्री से बेहद नाराज हैं। ये बातें भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या रायपुर में कहीं।
PSC घोटाले को लेकर आज सोमवार को रायपुर के बूढ़ातालाब में जंगी प्रदर्शन होने वाला है। इसके बाद यहां से सीएम हाउस का घरोव किया जाएगा। पत्रकारों से चर्चा में उन्होंने पीएससी घोटालें को लेकर कहा कि आज के प्रदर्शन में शामिल होकर वो राज्य सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे। युवाओं को चुनाव में मौका देने के सवाल पर कहा कि पूरे देश में भाजपा ही अकेली पार्टी है, जो राजनीति में युवाओं को प्रोत्साहित करती है। ऐसे युवा राजनीतिक बैकग्राउंड से नहीं आते हैं, उन्हें भी मौका देकर आगे बढ़ाती है। ऐसे युवाओं को टिकट देना बीजेपी और शीर्ष नेतृत्व के ऊपर है। उत्तर प्रदेश, गुजरात और कर्नाटक के चुनाव में भाजयुमो के कई सारे कार्यकर्ताओं को चुनाव में मौका दिया गया है। छत्तीसगढ़ में भी मौका मिलेगा। भारतीय जनता युवा मोर्चा के सप्रे शाला के सामने सभा के बाद रैली के रूप में सीएम हाउस का घेराव किया जाएगा। इस दौरान सुगम यातायात व्यवस्था के लिए पार्किंग स्थल, डायवर्सन एवं प्रतिबंधित मार्ग के लिए रूट बनाया गया है।
प्रदर्शन स्थल में आने वाले वाहनों का मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था
- दुर्ग भिलाई बेमेतरा की ओर से आने वाले वाहन चालक: टाटीबंध चौक - रायपुरा- कुशालपुर- भाटा गांव चौक से चांदनी चौक होकर मारवाड़ी शमशान घाट पार्किंग, कैलाश पुरी ढाल पार्किंग एवं आउटडोर स्टेडियम पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क कर सकेंगे।
- कबीरधाम, बिलासपुर की ओर से आने वाले वाहन चालक:- टाटीबंध चौक से महोबा बाजार जी ई रोड होकर हिंद स्पोर्ट्स मैदान पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क कर सकेंगे।
- जगदलपुर, गरियाबंद एवं महासमुंद की ओर से आने वाले वाहन चालक: पचपेड़ी नाका चौक होकर पुजारी पार्क पार्किंग , दानी गर्ल्स स्कूल एवं डिग्री गर्ल्स कॉलेज पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क कर सकेंगे।
- बलौदा बाजार की ओर से आने वाले: विधानसभा चौक- पंडरी बस स्टैंड - शास्त्री चौक - महिला थाना चौक - कालीबाड़ी चौक होकर दानी गर्ल्स स्कूल एवं डिग्री गर्ल्स कॉलेज में अपना वाहन पार्क कर सकेंगे।
प्रतिबंधित मार्ग
- महिला थाना चौक से ओसीएम चौक - काली माई चौक - कबीर चौक।
- केनाल रोड पंचशील नगर चौक से छत्तीसगढ़ क्लब चौक।
- इनकम टैक्स कॉलोनी टर्निंग से एसआरपी चौक ।
- सर्किट हाउस चौक से सीएम हाउस चौक।
- सिविल लाइन बिजली ऑफिस तिराहा से स्वर्ण जयंती तिराहा।
- बुढ़ेश्वर चौक से बुढ़ापारा बिजली ऑफिस चौक होकर महिला थाना चौक तक।
वैकल्पिक मार्ग
1. महिला थाना चौक से ओसीएम चौक काली माता मंदिर की ओर जाने वाले:- महिला थाना चौक से सीधे बंजारी चौक - शास्त्री चौक - खजाना चौक होकर आवागमन कर सकते हैं।
2. बुढ़ेश्वर चौक से श्याम टॉकीज तिराहा बिजली ऑफिस की ओर आने वाले वाहन चालक:- बुढ़ेश्वर चौक- कैलाशपुरी- चांदनी चौक -पुलिस लाइन गेट -कालीबाड़ी होकर आवागमन कर सकते हैं।
3. खजाना चौक से काली माता मंदिर ओसीएम चौक की ओर आवागमन करने वाले वाहन चालक:- खजाना चौक से शास्त्री चौक- बंजारी चौक -महिला थाना होकर अथवा राजभवन चौक- सिविल लाइन -कंट्रोल रूम -पीडब्ल्यूडी चौक होकर आवागमन कर सकते हैं।
4. पीडब्ल्यूडी चौक से सीएम हाउस -भगत सिंह चौक की ओर आवागमन करने वाले वाहन चालक:- पीडब्ल्यूडी चौक- नेताजी चौक- कटोरा तालाब- केनाल रोड -आनंद नगर चौक होकर आवागमन कर सकते हैं।