रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को जिला न्यायालय परिसर में 2.17 करोड़ के विकास कार्य का भूमिपूजन किया। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा ने सीएम बघेल को दुर्ग शहर में लगातार कराए जा रहे विकास कार्यों के लिए धन्यवाद दिया।
वोरा ने कहा कि 64 करोड़ के मुख्यमार्ग उन्नयन व सौंदर्यीकरण, जिला अस्पताल में लगभग 50 करोड़ से आधुनिकीकरण व क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण, नवीन टीबी अस्पताल, जिला मुख्यालय को आसपास के क्षेत्रों से जोड़ने के लिए प्रमुख मार्गों का निर्माण के साथ ही ठगड़ा बांध पिकनिक स्पॉट, व स्वामी आत्मानंद इंग्लिश एवं हिंदी माध्यम विद्यालय की सौगात देने के साथ ही लगभग 600 करोड़ के विकास कार्य स्वीकृत करने हेतु धन्यवाद दिया। इस दौरान वोरा के साथ मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित सी मार्ट का अवलोकन भी किया। इस दौरान कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा, महापौर धीरज बाकलीवाल, वरिष्ठ नेता प्रदीप चौबे, प्रतिमा चंद्राकर, लक्ष्मण चंद्राकर, सभापति राजेश यादव, जिला अध्यक्ष गया पटेल, एमआईसी के सदस्यगण, पार्षद एल्डरमैन व अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।