सुपेला में प्राणघातक हमला करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, धारदार हथियार चाकू एवं डण्डा जब्त

सुपेला में प्राणघातक हमला करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, धारदार हथियार चाकू एवं डण्डा जब्त

भिलाई। सार्वजनिक जगह पर गाली गलौज से मना करने को लेकर बीती रात सुपेला के गौतम नगर में उपजे विवाद को लेकर पत्थरबाजी और चाकू से प्राणघातक हमला करने वाले 4 आरोपियों को आज सुपेला पुलिस ने धरदबोचा है। थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने बताया कि कल रात्रि भरत गिरी गोस्वामी के घर के पास बने चबूतरा पर भोला उर्फ हरिकेश चौहान, अंकेश चौहान एवं अन्य लोग बैठकर गाली गलौज कर रहे थे, उन्हें मना करने पर जान से मारने की नियत से चाकू से प्राणघातक हमला कर पेट में मारकर चोट पहुँचा आरोपी भाग गए। 


सीएसपी विश्व दीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन में दबंगई कर गुण्डागर्दी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने निर्देश पर प्राणघातक हमला करने वाले आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा था, इसी दौरान आरोपी भोला उर्फ हरिकेश चौहान, अंकेश चौहान, सचिन सोनकर उर्फ चिन्ना, संजीव चैहान को घेराबंदी कर राजीव नगर सुपेला से पकड़ा गया। आरोपी भोला उर्फ हरिकेश चौहान (20 वर्ष) निवासी राजीव नगर सुपेला, अंकेश चौहान (23 वर्ष) निवासी राजीव नगर सुपेला, सचिन सोनकर उर्फ चिन्ना (19 वर्ष) निवासी राजीव नगर सुपेला, संजीव चौहान (29 वर्ष) निवासी राजीव नगर सुपेला को धारा 307, 34 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।