अवैध कब्ज़े हटेंगे, ठेकेदारों पर होगी कार्रवाई : विधायक सेन
ठेकेदारों को चेतावनी, लापरवाही पर ब्लैकलिस्ट की कार्यवाही

- निगम जमीन से अवैध कब्जा हटाने और कालोनियों में मूलभूत सुविधाओं पर बल
- कर वसूली, भवन अनुज्ञा और राजस्व वृद्धि को दी प्राथमिकता
वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने सोमवार को नगर पालिक निगम भिलाई की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शहर के विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्य गुणवत्तापूर्ण और तय समय सीमा में पूरे हों। उन्होंने मूलभूत सुविधाओं, कर वसूली, अवैध कब्जा हटाने और अव्यवस्थित निर्माणों को रोकने पर विशेष जोर दिया।
भिलाई। भिलाई नगर निगम सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने शहर के विकास कार्यों का बारीकी से मूल्यांकन किया। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण, विकास और सौंदर्यीकरण के हर कार्य को गुणवत्तायुक्त और समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाए।
विधायक सेन ने कहा कि निगम क्षेत्र की बस्तियों और कॉलोनियों में मूलभूत सुविधाएं प्राथमिकता पर उपलब्ध कराई जाएं। संपत्ति कर एवं जल कर वसूली, भवन अनुज्ञा जारी कर राजस्व वृद्धि सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने साफ कहा कि जो ठेकेदार लापरवाही या मनमानी करेंगे, उन्हें ब्लैकलिस्ट किया जाएगा।
बैठक में अवैध कब्जा हटाने, जर्जर आवासों के नवनिर्माण, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, प्रकाश व्यवस्था और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को आदर्श स्वरूप में तैयार करने जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई। सेन ने निगम की जमीन पर धर्म के नाम पर अवैध निर्माण रोकने पर भी सख्ती दिखाई और सुपेला संडे मार्केट व अन्य क्षेत्रों में अवैध दुकानों को हटाने की बात कही।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि नवरात्रि और दीपावली से पूर्व शहर में प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त की जाए। उद्यानों की मरम्मत, खेल उपकरण और योग सामग्री के रखरखाव का भी निर्देश दिया गया।
बीएसपी टाउनशिप क्षेत्र के विकास को लेकर विधायक ने बीएसपी प्रबंधन से हुई बातचीत की जानकारी दी और कहा कि सड़कों, सफाई, बिजली और पानी जैसी मूलभूत सेवाओं की व्यवस्था प्रबंधन तत्परता से कर रहा है।
बैठक में आयुक्त राजीव कुमार पांडे ने जानकारी दी कि आकाश गंगा सब्जी मंडी में अवैध दुकानों को हटाने की कार्यवाही शुरू की जा रही है। बैठक में जोन आयुक्त, कार्यपालन अभियंता, स्वास्थ्य अधिकारी समेत निगम के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।