अवैध निर्माण को ढहाया:बीएसपी इनफोर्समेंट टीम ने तीन मकान खाली कराए

बीएसपी के इनफोर्समेंट टीम ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए टाउनशिप में तीन कब्जेधारियों से मकान खाली कराया और मेंटेनेंस आफिस के हवाले कर दिया। साथ ही एक जगह के अवैध निर्माण को भी ढहाया।
इसके अलावा 10 अवैध कब्जेधारियों को नोटिस भी जारी किया। इनफोर्समेंट टीम ने जिन तीन मकानों को खाली कराया, उनमें टाउनशिप में सेक्टर 1 के दो और सेक्टर 5 का एक मकान है। वहीं मायानगरी रूआबांधा में बांस-बल्ली से अवैध निर्माण को भी ढहाया।