छापे पर राजनीति:रमन ने बड़ा भ्रष्टाचार किया, जांच क्यों नहीं करते नेता-अफसरों के यहां क्या मिला ये भी बताए ईडी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईडी की चल रही कार्रवाई के बीच कहा कि रमन सिह ने भी बड़ा भ्रष्टाचार किया है उसकी जांच क्यों नहीं करते। सीएम ने कहा कि नेता-अफसरों के यहां छापे में क्या-क्या मिला सबकी अलग-अलग जानकारी दी जाए।
मुख्यमंत्री ने राजनांदगांव रवाना होने से मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि किसके -किसके यहां पर जब्ती हुई यह बताना चाहिए। सीएम ने कहा कि रामगोपाल अग्रवाल के यहां कितना, गिरीश देवांगन, सन्नी अग्रवाल, आरपी सिंह, विनोद तिवारी के यहां क्या-क्या मिला यह बताओगे कि सबका मिलाकर बता दोगे। सीएम यहीं नहीं रुके उन्होंने फिर पूछा कि सूर्यकांत तिवारी के यहां कितना है, विश्नोई, सुनील अग्रवाल का कितना है। वो व्यापारी उद्योगपति हैं उनके यहां तो पैसा मिलेगा ही।
उन्होंने कहा कि सबका अलग-अलग बताना चाहिए। सीएम ने कहा कि ईडी को टारगेट दिया गया है कि जहां विरोधी दल के लोग बैठे हैं उन्हें सताओ। उन्हें जो टारगेट दिया गया है उसी हिसाब से वो काम कर रहे हैं।
सीेएम मैडम , सीएम सर कौन इसकी जांच नहीं : मुख्यमंत्री ने ईडी की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा-रमन सिंह 15 साल सत्ता में रहे और आरबीआई ने रिपोर्ट जारी की छत्तीसगढ़ में 40 फीसदी लोग गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन करते थे। 15 साल में आपने लोगों को गरीब से और गरीब बनाते रहे और उनके जो कार्यकर्ता हैं भाजपा वे पैसे वाले होते गए। पूरा चावल खा गए सीएम सर, सीएम मैडम सबूत लिखे मिले, ईडी के पास तो है क्यों जांच नहीं करते।
नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने 2000 करोड़ के कथित शराब घोटाले के आरोप कहा कि इस मामले में जितने भी लोग शामिल हैं उन सबका नार्को टेस्ट कराया जाना चाहिए, ताकि सच उजागर हो सके। चंदेल ने पत्रकारों से कहा छत्तीसगढ़ का शराब घोटाला देश का एक बड़ा घोटाला है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपनी नैतिक जिम्मेदारी से बच नहीं सकते। ईडी की जांच में सामने आए तथ्यों पर मुख्यमंत्री को स्वयं संज्ञान लेकर अपने स्तर पर कार्रवाई करनी चाहिए थी। लेकिन उन्होंने इसके विपरीत घोटालेबाजों को संरक्षण देते हुए ईडी के तथ्यों को ही गलत ठहरा दिया। वहीं इस पर पलटवार करते हुए कांग्रेस कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ में राजनैतिक रूप से रसातल में पहुंच चुकी भाजपा सोच रही है कि ईडी की कार्रवाई करवाकर वह कांग्रेस सरकार का मुकाबला कर लेगी। ईडी की कार्रवाई करके सरकार को बदनाम करने की साजिश रच रही है लेकिन जनता समझ चुकी है कि कार्रवाई भाजपा के राजनैतिक प्रतिशोध का हिस्सा है। छत्तीसगढ़ में भाजपा, मुख्यमंत्री चलायी जा रही योजनाओं का राजनैतिक रूप से मुकाबला नही कर पा रही है। है।