छत्तीसगढ़ में 21 मई को एक दिन का राजकीय शोक......ईरान के राष्ट्रपति के निधन के चलते लिया गया फैसला, आदेश जारी....

छत्तीसगढ़ में 21 मई को एक दिन का राजकीय शोक......ईरान के राष्ट्रपति के निधन के चलते लिया गया फैसला, आदेश जारी....

भारत सरकार ने ईरान के राष्ट्रपति डॉ. सैय्यद इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन के निधन होने पर 21 मई को एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। छत्तीसगढ़ में भी एक दिन के राजकीय शोक को लेकर आदेश जारी कर दिया गया है।

राजकीय शोक के दौरान राज्य स्थित सभी शासकीय भवनों, जहां पर नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाते हैं, वहां पर राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे। शासकीय स्तर पर कोई मनोरंजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे।

कैसे हुआ यह हादसा- 19 मई 2024 यानी रविवार का दिन। ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी बेल-212 हेलिकॉप्टर में सवार होकर तबरेज शहर की ओर आ रहे थे। उनके साथ विदेश मंत्री समेत 9 लोग थे। मौसम खराब था। शाम करीब 7 बजे वरजेघन की पहाड़ियों के पास अचानक उनका हेलिकॉप्टर लापता हो गया।

जबकि रईसी के काफिले में शामिल अन्य दो हेलिकॉप्टर सही सलामत मंजिल तक पहुंच गए। तमाम खोजबीन के बीच सोमवार सुबह हेलिकॉप्टर का मलबा नजर आया। कोई जीवित नहीं बचा था। हेलिकॉप्टर क्रैश होने की वजह अब तक साफ नहीं है।