जीवनसाथी के साथ अच्छा समय गुजरेगा, प्रेम का सुखद अनुभव पाएंगे, आर्थिक लाभ भी होगा, पढ़ें अपना राशिफल
आज आकस्मिक धन लाभ के योग हैं. मानसिक और शारीरिक श्रम के कारण सेहत बिगड़ सकती है.

मेष राशिफल (Mesh Rashifal, 12 February 2023)
आज का दिन गृहस्थ एवं दांपत्य जीवन के लिए बहुत अनुकूल है. जीवनसाथी के साथ अच्छा समय गुजरेगा. वहीं आप प्रेम का सुखद अनुभव पा सकेंगे. आर्थिक लाभ तथा प्रवास की भी संभावना है. विचारों में उग्रता तथा अधिकार की भावना बढ़ेगी. आपके काम की प्रशंसा भी हो सकती है. वाद-विवाद टालें. वाहन सुख अच्छा रहेगा.
वृष राशिफल (Vrishabha Rashifal, 12 February 2023)
आज का दिन शुभ फलदायी है. आपका शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. सारा दिन आप आनंद और उल्लास में गुजारने वाले हैं. दिन के सभी काम योजनानुसार पूरे होंगे. इनकम की संभावना रहेगी. महिलाओं को मायके से अच्छे समाचार मिलेंगे तथा लाभ होगा. बीमार व्यक्तियों के स्वास्थ्य में सुधार होगा. कोई अधूरा काम पूरा हो सकता है.
मिथुन राशिफल (Mithun Rashifal, 12 February 2023)
आप तन एवं मन की अस्वस्थता का अनुभव करेंगे. आज नया काम शुरू करने की योजना बनेगी. हालांकि, आज आप इंतजार करें. वाद-विवाद में मानहानि होने की आशंका है. संतान के काम के पीछे व्यय करना पड़ सकता है. पाचन क्रिया सम्बंधी बीमारियों से पीड़ित रहेंगे. जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता भी सताएगी. विद्यार्थियों के लिए बहुत अच्छा दिन है. यात्रा-प्रवास के लिए समय अनुकुल नहीं है.
कर्क राशिफल (Kark Rashifal, 12 February 2023)
आपके लिए आज का दिन मिश्रित फलदायी है. आज आप में आनंद एवं स्फूर्ति का अभाव रहेगा. मन में किसी बात की चिंता रह सकती है. घर में झगडे़ का वातावरण रहेगा. स्वजनों के साथ मनमुटाव हो सकता है. धन का व्यय होगा. किसी भी काम में अपयश मिलेगा. समय पर भोजन नहीं मिलने से मन चिड़चिड़ा रहेगा.
सिंह राशिफल (Singh Rashifal, 12 February 2023)
आपका आज का दिन शुभ फलदायी है. स्वास्थ्य की दृष्टि से आज का दिन अच्छा है. भाई-बंधुओं के साथ समय आनंदपूर्वक गुजरेगा. उनसे लाभ भी होगा. किसी सुंदर स्थल पर घूमने जाना हो सकता है. मित्रों और स्वजनों के साथ भेंट होगी. कार्य सफलता से आप प्रसन्न होंगे. आज किसी नए रिश्ते में भी बंध सकते हैं. कला के क्षेत्र में आपकी विशेष रुचि रहेगी. मानसिक रूप से स्वस्थ दिन बीतेगा.
कन्या राशिफल (Kanya Rashifal, 12 February 2023)
आज का दिन आपके लिए शुभ फल देने वाला है. अपनी मीठी वाणी से किसी का भी दिल आप जीत सकते हैं. आपके काम सिद्ध होने की काफी संभावना है. परिवार में आनंद का वातावरण रहेगा. परिजनों के साथ सुखपूर्वक समय गुजरेगा. आर्थिक लाभ होने की संभावना है. आरोग्य अच्छा रहेगा. प्रवास की योजना बनने की संभावना है. बौद्धिक चर्चा में जुड़ेंगे परंतु वाद-विवाद से बचें. भोजन के साथ कुछ मीठा भी खाएंगे.
तुला राशिफल (Tula Rashifal, 12 February 2023)
आप का दिन शुभ फलदायी है. आज आपकी रचनात्मक और कलात्मक शक्ति निखरेगी. शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य का खास ध्यान रखें. विचार की दृढ़ता से आप काम को अच्छी तरह से पूरा कर पाएंगे. आर्थिक विषयों पर व्यवस्थित योजना बन सकेगी. प्रिय पात्रों के साथ आनंदपूर्वक समय गुजरेगा. आभूषण, आनंद-प्रमोद के साधन एवं मनोरंजन के पीछे धन का खर्च होगा. आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी.
वृश्चिक राशिफल (Vrischika Rashifal, 12 February 2023)
आनंद-प्रमोद, मनोरंजन के पीछे धन खर्च होगा. मानसिक चिंता एवं शारीरिक कष्ट के कारण आप परेशान रहेंगे. बातचीत में किसी के साथ गलतफहमी न हो, इसका विशेष ध्यान रखें. स्वभाव में कुछ उग्रता रहेगी, इसलिए झगडे़ से दूर रहें. परिजनों के साथ वाद-विवाद हो सकता है. मानहानि या धनहानि की आशंका है. अदालती कामों में आपको बेहद संभलकर चलना होगा. असंयमित व्यवहार आपको परेशानी में डाल सकता है.
धनु राशिफल (Dhanu Rashifal, 12 February 2023)
आर्थिक, सामाजिक और पारिवारिक दृष्टि से आपके लिए आज का दिन लाभदायी है. गृहस्थजीवन का संपूर्ण आनंद ले पाएंगे. आप रोमांटिक बने रहेंगे. मित्रों के साथ किसी रमणीय स्थल पर घूमने जा सकते हैं. जीवनसाथी की तलाश करने वालों का रिश्ता पक्का हो सकता है. पुत्र और पत्नी की ओर से आपको आर्थिक लाभ मिलेगा. आय में वृद्धि तथा व्यापार में लाभ मिलने का दिन है. मित्रों के साथ समय अच्छा गुजरेगा. आज अच्छे भोजन का योग है.
मकर राशिफल (Makar Rashifal, 12 February 2023)
आप का दिन संघर्षमय रहेगा. आज के दिन आग, पानी या वाहन सम्बंधित दुर्घटना हो सकती है. आप सावधान रहें. व्यापार में चिंता बनी रहेगी. व्यापार के लिए यात्रा करने से लाभ होगा. अधिकारी प्रसन्न रहेंगे. नौकरी में पदोन्नति होगी. संतान की पढ़ाई के संबंध में आपको संतोष का अनुभव होगा. गृहस्थ जीवन आनंदपूर्वक बीतेगा. धन और मान-सम्मान मिलेगा. सगे संबंधी एवं मित्रों से लाभ होगा.
कुंभ राशिफल (Kumbh Rashifal, 12 February 2023)
आपका दिन मिश्रित फलदायी है. आपका स्वास्थ्य नरम-गरम रहेगा. फिर भी मानसिक शांति प्राप्त कर पाएंगे. काम करने का उत्साह मंद होगा. अधिकारियों से संभलकर चलना हितकर है. खर्च अधिक होगा. आनंद-प्रमोद, घूमने-फिरने के पीछे धन का खर्च होगा. प्रवास और पर्यटन की संभावना है. विदेश से समाचार मिलेंगे. संतान की चिंता सताएगी. विरोधियों के साथ किसी गहन चर्चा में न उतरने की आपको सलाह दी जाती है.
मीन राशिफल (Meen Rashifal, 12 February 2023)
आज आकस्मिक धन लाभ के योग हैं. मानसिक तथा शारीरिक श्रम के कारण स्वास्थ्य खराब हो सकता है. सर्दी, सांस की तकलीफ, खांसी और पेट दर्द की परेशानी हो सकती है. खर्च में वृद्धि होगी. पैतृक संपत्ति संबंधी लाभ होंगे. अनैतिक कामों से दूर रहें. ईश्वर भक्ति और आध्यात्मिक विचार आपके कष्ट को कम करेंगे.