तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे मोबाइल पर बात कर रहे दो युवकों को कुचला, एक की माैत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

डोंगरगांव क्षेत्र के ग्राम अर्जुनी में सड़क किनारे खड़े होकर मोबाइल फोन में बात कर रहे युवकों को विपरित दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक के चालक ने कुचल दिया। इस घटना में ग्राम रूपाकाठी निवासी केशव यादव (30 वर्षीय) की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक डुमेंद्र कुमार घायल है।
हादसे के बाद ट्रक का चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया है। हादसे से गुस्साएं अर्जुनी के ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। करीब तीन घंटे तक राजनांदगांव से डोंगरगांव-मोहला-मानपुर जाने वाली सड़क पर चक्काजाम रहा। एसडीएम व पुलिस की टीम ने ग्रामीणों को समझाइश भी दी, लेकिन ग्रामीण मृतक परिवार को 20 लाख मुआवजा दिलाने की मांग पर अड़े रहे। शाम छह बजे आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने सड़क से हटें। इसके बाद यातायात को क्लीयर कराया गया। डोंगरगांव थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार शाह ने बताया कि मर्ग कायम कर घटना की जांच की जा रही है। फरार ट्रक को पकड़ने के लिए आसपास दुकानों में लगे सीसी टीवी फूटेज चेक कर रहे हैं। जल्द ही आरोपित ट्रक चालक को गिफ्तार कर लेंगे।
पुलिस ने बताया कि घटना दोपहर ढाई से तीन बजे के बीच की है। मृतक केशव और साथी डुमेंद्र के साथ अर्जुनी में एक शादी समारोह में बाजा बजाने के लिए आए थे। समारोह खत्म होने के बाद दोनों बाइक सीजी 04 केएक्स 3080 से लौट रहे थे। तभी शादी समारोह स्थल से करीब सौ मीटर दूर सड़क किनारे युवक मोबाइल फोन में बात करने रूके थे। डुमेंद्र सड़क से दूर था। केशव सड़क किनारे ही था। जो विपरित दिशा से तेज रफ्तार आ रही ट्रक की चपेट में आ गया। घटना के बाद अर्जुनी के ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। गुस्साएं ग्रामीणों ने कहा कि रोज इस तरह की घटना हो रही है। माहभर पहले ही यहां घटना हुई थी। लगातार हो रही घटना पर अंकुश लगाने के लिए ब्रेकर की मांग तक की गई है, लेकिन अब तक प्रशासन द्वारा कोई पहल नहीं की गई। आक्राेशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर मृतक के परिवार को 20 लाख रुपये मुआवजा दिलाने की मांग पर अड़े रहे। हालांकि तीन घंटे बाद एसडीएम व थाना प्रभारी की समझाइश और आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने प्रदर्शन खत्म कर दिया।