हनुमान जयंती पर भिलाई के सेक्टर-9 मंदिर में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
द ग्रेट खली ने भी किए थे दर्शन, महिलाओं और पुरुषों की अलग-अलग लाइन से भक्तों को मिल रही सुविधा
भिलाई के सेक्टर-9 स्थित हनुमान मंदिर में आज हनुमान जयंती के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। भक्तों की लंबी कतारें मंदिर परिसर में देखी गईं, जहां श्रद्धा और आस्था का अद्भुत संगम दिखाई दिया। पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग दर्शन व्यवस्था होने के चलते भक्तों को दर्शन में कोई परेशानी नहीं हो रही है।
हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर भिलाई के सेक्टर-9 स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में आज सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालु लंबी कतारों में खड़े होकर हनुमान जी के दर्शन कर आशीर्वाद ले रहे हैं। मंदिर में प्रसाद वितरण का भी विशेष आयोजन किया गया है, जहां भक्तजन अपनी श्रद्धा से भोग अर्पण कर रहे हैं।
इस धार्मिक आयोजन को और भी खास बना दिया द ग्रेट खली की उपस्थिति ने, जो जयंती से एक दिन पूर्व ही मंदिर पहुंचे और हनुमान जी के दर्शन किए। मंदिर समिति की ओर से भक्तों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है। महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग लाइनें बनाई गई हैं जिससे दर्शन व्यवस्था सुगम और व्यवस्थित बनी हुई है।
मंदिर परिसर में भक्तजन नारियल, चोला, बूंदी, फल और अन्य भोग अर्पित कर हनुमान जी की कृपा प्राप्त कर रहे हैं। वातावरण भक्तिमय है और जय श्रीराम के उद्घोष से पूरा क्षेत्र गूंज रहा है।