दुर्ग में 12 मार्च को फिर लगेगा प्लेसमेंट कैंप

100 से अधिक पदों पर होगी भर्ती, युवाओं के लिए सुनहरा अवसर

दुर्ग में 12 मार्च को फिर लगेगा प्लेसमेंट कैंप

दुर्ग। रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, दुर्ग में 12 मार्च 2025 को प्रातः 10:30 बजे से प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस कैंप में टेक्नोटास्क बिजनेस सॉल्यूशन, भिलाई और जुबल वर्क्स (डोमिनोज पिज्जा) जैसी कंपनियां भर्ती प्रक्रिया में शामिल होंगी।

7 मार्च के प्लेसमेंट कैंप में हुआ दर्जनों युवाओं का चयन
इससे पहले 7 मार्च को आयोजित प्लेसमेंट कैंप में 170 रिक्तियों के लिए 77 आवेदकों ने साक्षात्कार दिया था, जिनमें से 25 उम्मीदवारों का प्रारंभिक चयन किया गया।

12 मार्च के प्लेसमेंट कैंप में उपलब्ध पद
???? टेक्नोटास्क बिजनेस सॉल्यूशन, भिलाई:

कस्टमर सपोर्ट एसोसिएट: 100 पद
काउंसलर: 50 पद
योग्यता: 12वीं पास/ग्रेजुएशन
आयु सीमा: 18 से 35 वर्ष
???? जुबल वर्क्स (डोमिनोज पिज्जा):

बिजनेस एसोसिएट: 20 पद
योग्यता: 10वीं पास
आयु सीमा: 18 से 40 वर्ष
आवश्यक दस्तावेज़
उप संचालक आर.के. कुर्रे के अनुसार, इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र, अंकसूची, पहचान पत्र (आधार कार्ड/मतदाता परिचय पत्र/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस), रोजगार कार्यालय पंजीयन पत्रक, छत्तीसगढ़ निवास प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र की मूल व छायाप्रति के साथ प्लेसमेंट कैंप में उपस्थित होना होगा।

????स्थान: जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, मालवीय नगर चौक, दुर्ग
???? तारीख: 12 मार्च 2025
???? समय: सुबह 10:30 बजे

यह प्लेसमेंट कैंप युवाओं के लिए रोजगार पाने का बेहतरीन अवसर साबित हो सकता है।