तेज रफ्तार SUV ने ट्रक को मारी टक्कर...एक मौत, दुर्ग में 3 महिला,3 पुरुष और 1 बच्चा घायल, महाराष्ट्र से जगन्नाथपुरी जा रहा था परिवार

दुर्ग. दुर्ग बाईपास में शुक्रवार देर शाम महाराष्ट्र के बीड़ से पुरी जा डॉक्टर परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गया। हादसे में ड्राइवर अभिमान सार राव प्रभाले की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं परिवार के 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र का है।
हादसे में एक रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर लक्ष्मीकांत पंडित सहित 3 पुरुष, 3 महिला और एक तीन साल का बच्चा बुरी तरह से घायल हुए हैं। इसमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टर को गंभीर हालत में जिला अस्पताल दुर्ग से चंदूलाल चंद्राकर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मोहन नगर थाना प्रभारी मोनिका पांडेय ने बताया कि परिवार फोर्स गाड़ी MH 23 AD 1132 में सवार होकर जगन्नाथपुरी दर्शन करने जा रहा था। जैसे ही वह लोग दुर्ग बाइक पास के पहुंचे, उनकी गाड़ी ट्रक CG 04 G 4681 के पीछे जा घुसी।
ओवरटेक के चक्कर में हादसा- बताया जा रहा है कि एसयूवी चालक ने तेज रफ्तार में ट्रक को ओवरटेक किया। ट्रक से टकराते ही उसके परखच्चे उड़ गए। बाइपास पर चीख पुकार मच गई। वहां से गुजर रहे किसी राहगीर ने इसकी जानकारी डायल 112 में दी। सूचना मिलते ही वहां एंबुलेंस और पुलिस पहुंची। हादसे के बाद सड़क पर लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने मौके से भीड़ को हटाया। घायलों को अस्पताल पहुंचाया। गाड़ी में फंसे ड्राइवर के शव को बाहर निकाला गया। वहीं हाइवे क्लीयर कराने के लिए क्रेन बुलवाई गई। साथ ही कार और ट्रक को सड़क से हटाया गया।
हादसे में ये लोग हुए घायल
सुनीता पंडित (58 साल)
लक्ष्मीकांत पंडित (69 साल) रेडियोलॉजिस्ट
रितुजा पंडित (26 साल), बच्चे की मां
अनिरुद्ध पंडित (03 साल)
हेमा पंडित (45 साल)
प्रदीप पंडित (53 साल)
अविनाश पंडित (32 साल)