समावेशी शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों के शिक्षकों व पालकों का प्रशिक्षण संपन्न

तीन दिवसीय कार्यशाला में 100 से अधिक शिक्षकों ने लिया भाग, विशेषज्ञों ने दिया मार्गदर्शन

समावेशी शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों के शिक्षकों व पालकों का प्रशिक्षण संपन्न

भिलाई. छत्तीसगढ़ में समावेशी शिक्षा के तहत 3 मार्च से 5 मार्च तक दिव्यांग बच्चों के शिक्षकों और पालकों के लिए त्रिदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य स्कूल से बाहर रह गए दिव्यांग बच्चों की पहचान करना और उनके लिए अनुकूल शैक्षिक वातावरण तैयार करना था।

कार्यक्रम में 100 से अधिक शिक्षकों ने भाग लिया, जिससे वे अपने-अपने विद्यालयों में दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए बेहतर शिक्षा और सुविधाएं उपलब्ध करा सकें। विकासखंड समन्वयक श्रीमती किरण चांदवानी विशेष रूप से उपस्थित रहीं, जबकि मास्टर ट्रेनर के रूप में श्रीमती पुष्पा भट्टाचार्य, सुमति ऊके और चंद्र किरण दुबे ने शिक्षकों और पालकों को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। इस आयोजन को सफल बनाने में श्री कोशेंद्र कुर्रे, श्री केशव राजपूत, श्री राजेंद्र दमाहे और श्रीमती कीर्ति कश्यप का विशेष योगदान रहा। प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से दिव्यांग बच्चों के लिए समावेशी शिक्षा को और अधिक प्रभावी बनाने का प्रयास किया गया।