CG में शराब पीने से दो की मौत, इलाके में हड़कंप

संदिग्ध परिस्थितियों में बिगड़ी तबीयत, पुलिस जांच में जुटी

CG में शराब पीने से दो की मौत, इलाके में हड़कंप

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के भटली गांव में देशी शराब पीने से दो लोगों की संदिग्ध मौत हो गई। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतकों की पहचान सीताराम सतनामी (65) और रोहित सतनामी (25) के रूप में हुई।

जानकारी के अनुसार, दोनों ने गुरुवार शाम देशी शराब का सेवन किया था, जिसके बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। सीताराम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रोहित ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।