पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 236 जुआड़ी गिरफ्तार, 75 लाख से अधिक का माल जप्त
एसडीओपी कौशिल्या साहू के नेतृत्व में छापा, 123 बाइक, कार और 140 मोबाइल बरामद — जिले में अवैध गतिविधियों पर नकेल
बेमेतरा जिले में पुलिस ने जुआ के बड़े अड्डे पर छापा मारते हुए 236 जुआड़ियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से करीब 1.94 लाख रुपये नगद, 123 मोटरसाइकिल, एक कार और 140 मोबाइल फोन सहित करीब 75.84 लाख रुपये का सामान जब्त किया है। यह कार्रवाई एसडीओपी कौशिल्या साहू के नेतृत्व में नवागढ़-मुंगेली रोड पर की गई।
बेमेतरा। पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज के मार्गदर्शन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योति सिंह के निर्देशन में बेमेतरा जिले में अवैध गतिविधियों पर लगातार नकेल कसी जा रही है। इसी क्रम में 20 और 21 अक्टूबर की दरम्यानी रात पुलिस टीम ने नवागढ़-मुंगेली रोड स्थित एक ईंट भट्ठा के पास जुआ खेलते 236 जुआड़ियों को रंगे हाथ पकड़ा।
एसडीओपी बेमेतरा कौशिल्या साहू के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने रेड कार्रवाई करते हुए मौके से 1,94,548 रुपये नगद, 52 पत्ते ताश, 123 मोटरसाइकिल (कीमत करीब 61.50 लाख रुपये), एक कार (4 लाख रुपये कीमत) और विभिन्न कंपनियों के 140 मोबाइल फोन (8.40 लाख रुपये कीमत) जब्त किए। कुल जब्त संपत्ति का मूल्य लगभग 75 लाख 84 हजार 548 रुपये बताया गया है।
पुलिस के अनुसार, जुआ स्थल पर छापे की भनक लगते ही कुछ आरोपी मौके से भाग निकले, जबकि 236 लोगों को गिरफ्तार कर 22 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत कार्रवाई की गई है।
जप्त मोबाइल की ट्रांजेक्शन हिस्ट्री की बारीकी से जांच की जा रही है ताकि इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों तक भी पहुंचा जा सके।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में इस कार्रवाई में थाना प्रभारी खम्हरिया निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा, नांदघाट निरीक्षक लेखराम ठाकुर, नवागढ़ उपनिरीक्षक भुनेश्वर यादव, चंदनू उपनिरीक्षक द्वारिका देशलहरे समेत कई पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही।
पुलिस ने कहा है कि जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।
suntimes 