भाजयुमो ने सीएम जन्मदिन पर मनाया लबारी दिवस...

दुर्ग से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जिसमें भारतीय जनता युवा मोर्चा अध्यक्ष जीत हेमचंद यादव के नेतृत्व में एक जुलूस निकाला गया। इसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन को लबरा दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान मौन जुलूस निकालकर सीएम को कलेक्टर के माध्यम से बेशरम के फूल भी भेंट किए गए।

भाजयुमो के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल को लबरा मुख्यमंत्री बताते हुए जिला भाजपा कार्यालय से पैदल मौन जुलूस निकाला। उन्होंने जिला कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर मुख्यमंत्री को कलेक्टर के माध्यम से उनके जन्मदिन के अवसर पर उपहार स्वरूप बेशरम के फूल भेंट किए। और मुख्यमंत्री को साढ़े चार साल पूर्व अपने चुनावी वादे जो इनके घोषणापत्र में किए थे उनकी याद दिलवा कर कहा कि गंगाजल की कसम खाकर कहा गया था कि प्रदेश में हमारी सरकार बनते ही हम 10 दिनों के अंदर शराबबंदी लागू करेंगे, शराबबंदी तो दूर पर घर-घर ऑनलाइन के माध्यम से घर पहुंच सेवा चालू कर दी गई है। अब तो साथ में शराब प्रेमियों के लिए मुफ्त में गिलास पानी पाउच एवं चखना का भी प्रबंध कर दी गई है।

 प्रदेश के युवाओं को 10 लाख रोजगार देंने के झूठे वादे एवं बेरोजगारी भत्ता देने के नाम पर भी तरह-तरह के मापदंड व शर्तें लागू कर दी गई। विभागों में कार्यरत संविदा कर्मियों एवं अनियमित कर्मचारी को नियमित करने के वादे। किसान भाइयों को धान का समर्थन मूल्य प्रति क्विंटल 2500 सौ रुपए देने के झूठे वादे। बिजली बिल आधा के नाम से प्रदेश में बिजली महंगी कर दी गई। गौठान एवं गोबर के नाम पर करोड़ों का घोटाला, शराब घोटाला, कोयला परिवहन घोटाला, पी.एस.सी.घोटाला, अनाज घोटाला इस लबरा सरकार की उपलब्धिया रही हैं। इसलिए हम इसे लबारी दिवस के रूप में मना रहे है।