एसडीआरएफ बनी गौ सेवक, 20 फीट गहरे चेंबर में जा गिरी गाय को निकाला

दुर्ग से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एसडीआरएफ की टीम फिर से गौ सेवक की भूमिका में नजर आ रही है। एसडीआरएफ ने फिर से 20 फीट गहरे चेंबर में फंसी हुई गाय को बाहर निकाला है।

दरअसल पूरा मामला दुर्ग जिले के भिलाई नगर थाना क्षेत्र का है। जहां सेक्टर 06 में सिवरेज पंप हाउस है। जहां बने 20 फिट गहरे चेंबर में पास ही घूम रही एक गाय अचानक गिर गई। गाय फंस गई और चीखने लगी। जिसे सुनकर कुछ लोग वहां गए। गाय को फंसा देख तत्काल दुर्ग एसडीआरएफ कमांडेंट को इसकी सूचना दी गई। उन्होंने तत्काल टीम रवाना किया। कड़ी मशक्कत के बाद गाय को जिंदा बाहर निकाला गया। तस्वीरों में आप देख सकते है कि चेंबर की चौड़ाई और गहराई कितनी है। और उसमे से एक बेजुबान मवेशी को निकालने में कितनी मशक्कत करनी पड़ी होगी। दो दिन पहले भी एसडीआरएफ ने नाले में बही गाय को सकुशल बाहर निकाला था।