ब्रेकिंग : भिलाई के सेक्टर-7 अंडरब्रिज के पास नाले में मिला शव, इलाके में हड़कंप
राहगीरों ने देखा तो मची सनसनी, पुलिस ने शव मर्चुरी भेजा; मृतक की पहचान की कोशिश जारी
दुर्ग जिले के भिलाई सेक्टर-7 अंडरब्रिज इलाके में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब नाले में एक अज्ञात शव पड़ा मिला। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर मर्चुरी भेज दिया। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
दुर्ग। भिलाई सेक्टर-7 अंडरब्रिज के पास नाले में शव मिलने से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। कल देर शाम राहगीरों ने नाले में शव देखा और तुरंत डायल 112 पर इसकी जानकारी दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर
खबर मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और इसकी जानकारी भिलाई कोतवाली पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भेज दिया।
पहचान में जुटी पुलिस
फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस आस-पास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाल रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।
इलाके में चर्चा का विषय
नाले में शव मिलने की खबर जैसे ही फैली, वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोग तरह-तरह की आशंकाएं जता रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
suntimes 