दिव्यांगों के विशेष शिक्षकों का हुआ सम्मान...

भिलाई। शिक्षक दिवस के अवसर विगत दिनों एक निजी संस्था द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में श्री सुरेंद्र पांडे जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा दुर्ग के करकमलों से विगत तकरीबन 15 वर्षों से दिव्यांगों को शिक्षा का ज्ञान देकर तथा उन्हें घर-घर जाकर थेरेपी देकर एवं शासन से प्रदत्त होने वाले सुविधाओं को उन तक पहुंचा कर उन्हें समाज के मुख्य धारा से जोड़ने का अनुकरणीय कार्य करने वाले ऐसे विशेष शिक्षकों का सम्मान किया गया !
विशेष शिक्षकों में सम्मानित होने वाले श्रीमती दुर्गा साहू, माया ठोमरे, इती दास गुप्ता, पुष्पा भट्टाचार्य ,सुमती उके, सरोज खोबरागड़े सम्मानित होने पर उन्होंने संस्था प्रमुख ,आयोजको एवं प्रशासन के अधिकारियों का तहे दिल से आभार व्यक्त किया ! उन्होंने सम्मानित होने पर अपने विगत 15 वर्षों से निरंतर दिव्यांग छात्रों एवं छात्राओं के लिए कार्य करने को सफल होना बताया !
समारोह में मुख्य अतिथि एडीएम अरविंद एक्का, भिलाई निगम के असिस्टेंट कमिश्नर देवेंद्र वर्मा, शिक्षा विभाग से सुरेंद्र पांडे, सहायक संचालक अमित घोष, डिप्टी कमिश्नर दुर्ग संभाग पदुमलाल यादव, चिरंजीव जैन सर्टिफाइड पेरेंटिंग कोच व शिक्षाविद महेशचंद्र शर्मा उपस्थित रहे।