भिलाई में 10वीं की छात्रा को ट्रक ने रौंदा, मौके पर मौत..... चक्काजाम

भिलाई में  10वीं की छात्रा को ट्रक ने रौंदा, मौके पर मौत..... चक्काजाम

 भिलाई। भिलाई टाउनशिप  में हादसे बढ़ते जा रहे हैं। पंथी चौक पर ट्रक ने 10वीं की छात्रा को रौंद दिया है। मौके पर ही मौत हो गई है। हादसे की वजह से कोहराम मच गया है। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। हादसे की वजह से भीड़ लग गई। काफी देर तक आवागमन भी प्रभावित हुआ। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया है।

पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि रिसाली के कृतिका अपार्टमेंट में रहने वाली रीदिमा साहू सेक्टर 10 कोचिंग के लिए आ रही थी। रास्ते में ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मौत हो गई। 10वीं छात्रा ट्यूशन के लिए निकली थी। पंथी चौक के मोड पर पहुंची ही थी कि हादसा हो गया। एक्सीडेंट की खबर लगते ही भिलाईनगर पुलिस मौके पर पहुंची।