खास समाचार : भिलाई में पैदल यात्रियों के लिए बने कट बंद करने का विरोध तेज, घंटों की बातचीत के बाद दो स्थानों पर मिला समाधान
PWD पर बिना जनभावना समझे निर्णय लेने का आरोप, क्षेत्रीय विधायक सुरक्षा का हवाला दे रहे जनता ने जताई नाराजगी, कहा– बिना विकल्प कट बंद करना जनविरोधी कदम
भिलाई-चरोदा के डबरा पारा से कुम्हारी तक सड़क डिवाइडर पर बने पैदल पार के कट बंद करने के फैसले ने क्षेत्र में विवाद खड़ा कर दिया है। जिला प्रशासन के इस निर्णय के विरोध में स्थानीय नागरिक, सामाजिक संगठन और राजनीतिक दल सड़कों पर उतर आए हैं। कई घंटों की चर्चा के बाद फिलहाल दो स्थानों पर कट खोलने की सहमति बनी है, लेकिन जनाक्रोश अब भी शांत नहीं हुआ है।
भिलाई। भिलाई के डबरा पारा से कुम्हारी तक फैले मुख्य मार्ग पर बनाए गए पैदल कट को बंद करने के फैसले ने स्थानीय जनता की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। लोगों का कहना है कि प्रशासन ने बिना क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किए और बिना वैकल्पिक व्यवस्था के कट बंद करने का निर्णय लेकर आम जनता को परेशानी में डाल दिया है।
PWD विभाग पर आरोप है कि एसी कमरों में बैठकर लिए गए इस निर्णय में जनता की भावनाओं और जरूरतों को पूरी तरह नजरअंदाज किया गया है। इस फैसले के विरोध में न केवल स्थानीय नागरिक, बल्कि सामाजिक व राजनीतिक संगठन भी सड़क पर उतर आए हैं। कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन हुए और प्रशासन से कट को पुनः खोलने की मांग की गई।
वहीं विधायक का कहना है कि सड़क पर लगातार बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। उनका मानना है कि फुट ओवर ब्रिज ही सुरक्षित विकल्प है। लेकिन स्थानीय लोग इसे अव्यवहारिक बता रहे हैं। उनका तर्क है कि छोटे-छोटे कट बंद करने से लोग अस्पताल, थाना, सब्जी मंडी, रेलवे स्टेशन, पेट्रोल पंप जैसी आवश्यक सेवाओं से कट जाएंगे। इससे खासकर बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानी होगी।
लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर जनभावनाओं को दरकिनार कर निर्णय थोपे गए तो इसका असर आने वाले निकाय और विधानसभा चुनावों में देखने को मिलेगा। प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को आम जनता के जीवन को आसान बनाने के लिए काम करना चाहिए, न कि उन्हें दो हिस्सों में बांटने वाला फैसला करना चाहिए।