खास समाचार: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: 28 आबकारी अधिकारी आज कोर्ट में होंगे पेश

ACB/EOW की FIR के बाद सभी अधिकारियों को कोर्ट ने भेजा नोटिस पूछताछ के बाद स्पेशल कोर्ट में पेशी, जमानत याचिकाएं दाखिल कर सकते हैं सभी अधिकारी

खास समाचार: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: 28 आबकारी अधिकारी आज कोर्ट में होंगे पेश

छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। इस सिलसिले में आज राज्य के 28 आबकारी अधिकारियों को ACB/EOW की विशेष अदालत में पेश होना है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) और आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) द्वारा दर्ज FIR के बाद सभी अधिकारियों से विस्तृत पूछताछ की जा चुकी है। अब कोर्ट ने सभी को नोटिस जारी कर तलब किया है। माना जा रहा है कि आज सभी अधिकारी जमानत के लिए याचिका दायर कर सकते हैं।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में बड़ी कार्रवाई के संकेत मिल रहे हैं। ACB और EOW द्वारा जांच के तहत 28 आबकारी अधिकारियों के खिलाफ गंभीर आरोपों की जांच जारी है। आज सभी अधिकारी रायपुर स्थित स्पेशल कोर्ट में पेश होंगे।

इससे पहले ACB/EOW ने सभी अधिकारियों से घंटों पूछताछ की थी, और अब न्यायालय ने सभी को व्यक्तिगत रूप से पेश होने के लिए नोटिस जारी किया है। सभी अधिकारी अपने बचाव में जमानत याचिकाएं दाखिल कर सकते हैं। सूत्रों की मानें तो इस पूरे मामले में जल्द ही आरोप पत्र (चालान) पेश किया जा सकता है। इस पेशी को राज्य की राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में अहम माना जा रहा है, क्योंकि इतने बड़े पैमाने पर अधिकारियों की एकसाथ पेशी एक दुर्लभ घटना है।

कोर्ट में पेश होने वाले आबकारी अधिकारियों की सूची:

  • गरीबपाल दर्दी
  • नोहर सिंह ठाकुर
  • श्रीमती सोनल नेताम
  • अलेख राम सिदार
  • प्रकाश पाल
  • ए. के. सिंह
  • आशीष कोसम
  • जे. आर. मण्डावी
  • राजेश जयसवाल
  • जी. एस. नुखटी
  • जे. आर. पैकरा
  • देवलाल वैद्य
  • ए. के. अनंत
  • वेदराम लहरे
  • एल. एल. ध्रुव
  • जनार्दन कोरव
  • अनिमेष नेताम
  • विजय सेन
  • अरविंद कुमार पाटले
  • प्रमोद कुमार नेताम
  • रामकृष्ण मिश्रा
  • विकास कुमय गोस्वामी
  • इकबाल खान
  • नितिन खंडुजा
  • नवीन प्रताप भिंग
  • सौरभ बख्शी
  • दिनकर वासनीक
  • मोहित कुमार जयसवाल
  • श्रीमती नीलू नोतानी
  • श्रीमती मंजू कसेर