पार्क सौंदर्यीकरण को लेकर सक्रिय निगम: काशीराम कोसरे ने किया दादा-दादी नाना-नानी पार्क का निरीक्षण
सफाई, रंग-रोगन, झूलों की मरम्मत और प्रकाश व्यवस्था को लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश, जनसुविधा को बताया प्राथमिकता

शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के उद्देश्य से नगर निगम लगातार सक्रिय है। इसी कड़ी में शनिवार सुबह उद्यानिकी प्रभारी काशीराम कोसरे ने नगर के प्रसिद्ध दादा-दादी नाना-नानी पार्क का निरीक्षण कर साफ-सफाई से लेकर रखरखाव तक के निर्देश दिए।
दुर्ग। नगर विधायक गजेंद्र यादव एवं महापौर श्रीमती अलका बाघमार के मार्गदर्शन में नगर निगम दुर्ग द्वारा शहर के प्रमुख उद्यानों की स्थिति सुधारने के लिए नियमित निरीक्षण किए जा रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार सुबह उद्यानिकी प्रभारी काशीराम कोसरे ने दादा-दादी नाना-नानी पार्क का औचक निरीक्षण किया।
इस निरीक्षण में उनके साथ उद्यान निरीक्षक अनिल सिंह, भोला महोबिया, राकेश सेन सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान प्रभारी ने लगभग एक घंटे तक पार्क के विभिन्न भागों का जायजा लिया और व्यवस्थाओं को सुधारने संबंधी निर्देश दिए।
श्री कोसरे ने कहा कि यह पार्क न केवल बुजुर्गों के लिए एक विश्राम स्थल है, बल्कि शहर की पहचान भी है। अतः इसकी नियमित निगरानी, साफ-सफाई, सौंदर्यीकरण और सुरक्षा पर विशेष ध्यान देना आवश्यक है। उन्होंने पार्क के भीतर व बाहरी क्षेत्र में उग आई गाजर घास की सफाई शीघ्र कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने आगामी बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए झूलों की मरम्मत, रंग-रोगन कार्य और गार्डन की समुचित सज्जा पर बल दिया। इसके साथ ही प्रकाश व्यवस्था को भी सुदृढ़ करने की बात कही ताकि नागरिकों को शाम के समय आवागमन में कोई असुविधा न हो।
नगर निगम ने यह स्पष्ट किया है कि जनहित से जुड़ी सभी सुविधाओं को प्राथमिकता दी जाएगी और भविष्य में भी इस तरह के निरीक्षण लगातार जारी रहेंगे।