पुलिस के जाल में फंसा शातिर चोरों का गिरोह
चार वारदातों को दे चुके थे अंजाम, मजदूरी की आड़ में करते थे सूने मकानों की रेकी
???? दो लाख रुपये के आभूषण और नकदी जब्त, पांच आरोपी गिरफ्तार
दुर्ग जिले के मोहन नगर थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है, जो रोजी-मजदूरी का दिखावा कर सूने मकानों की रेकी करता था और मौका मिलते ही वारदात को अंजाम देता था। विशेष टीम की सक्रियता और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से लाखों रुपये के आभूषण और नगद राशि जब्त की गई है।
दुर्ग। मोहन नगर थाना क्षेत्र में विगत माह हुई चोरी की घटनाओं के संबंध में प्रार्थियों द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने घटनास्थलों के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और संदिग्धों की तलाश शुरू की।
इसी दौरान 03 जुलाई 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध युवक रेलवे स्टेशन के पास सर्किट हाउस के पीछे एक नीले रंग की स्कूटी और बजाज प्लेटिना बाइक पर चोरी का सामान लेकर ग्राहक तलाश रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर घेराबंदी कर पांचों संदिग्धों को पकड़ा।
पूछताछ में उन्होंने मोहन नगर थाना क्षेत्र के चार अलग-अलग मामलों में चोरी की बात स्वीकार की। पुलिस ने उनकी तलाशी लेने पर करीब 2 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और 2200 रुपये नगद जब्त किए। आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे मजदूरी का कार्य करने का बहाना बनाकर मकानों की रेकी करते थे और मौके का फायदा उठाकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। जांच में यह भी सामने आया कि सभी आरोपी पहले भी चोरी के मामलों में जेल जा चुके हैं।
पुलिस ने सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। इस कार्रवाई में मोहन नगर थाना और एसीसीयू टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपी
1. विशाल सिंह (32) – निवासी पावर हाउस, थाना छावनी, भिलाई
2. राजेश साहू (27) – निवासी पावर हाउस, थाना छावनी, भिलाई
3. संजय प्रसाद चौधरी (32) – निवासी कैंप 02, भिलाई, दुर्ग
4. सुनील देशलहरे (35) – निवासी थाना अंडा, जिला दुर्ग
5. भूपेन्द्र कुर्रे (39) – निवासी साजा, जिला बेमेतरा