गवर्मेंट कॉलेज ने एडमिशन के लिए जारी की मेरिट लिस्ट:साइंस कॉलेज का कटऑफ 86%, बीकॉम में प्रवेश के लिए मची होड़

दुर्ग जिले के टॉप गवर्मेंट कॉलेजों ने अपने यहां प्रवेश के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। सूची से पता चलता है कि इस साल बीकॉम में प्रवेश के लिए खूब मारामारी है। ऐसा पहली बार है जब बीकॉम के लिए दुर्ग साइंस कॉलेज से अधिक कटऑप दुर्ग गर्ल्स कॉलेज का गया है।
साइंस कॉलेज की बात करें यहां बीकॉम 85 फीसदी अंकों पर क्लोज हुआ है। वहीं गर्ल्स कॉलेज में अंतिम 94 फीसदी अंक पर बीकॉम मिला है। जिन छात्रों का नाम फर्स्ट मेरिट लिस्ट में आया है, उन्हें 20 से 27 जून के बीच कॉलेज पहुंचकर एडमिशन कराने के लिए निर्देशित किया गया है। इस दौरान कोई छात्र एडमिशन नहीं ले पाता है तो उसे फिर से आवेदन करना होगा। इसके बाद उसे दूसरी मेरिट लिस्ट से प्रवेश मिलेगा।
होम साइंस में स्टूडेंट्स का रुझान कम
इस बार होम साइंस में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स का रुझान कम देखने को मिला है। होम साइंस के कोर्स की बात करें तो दुर्ग संभाग के चुनिंदा कॉलेजों में यह संचालित हो रहा है। यहां बीएससी होमसाइंस की कुल 270 सीटें है। इसमें मात्र 42 फीसदी यानी 101 आवेदन ही आए हैं। इसी तरह बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन बीबीए की कुल 1230 सीटों के लिए सिर्फ 444 छात्रों ने ही आवेदन किया। इस बार इन कोर्स में अधिकतर सीटें रिक्त रहने की संभावना है।
दुर्ग साइंस कॉलेज की बात करें तो यहां इस साल से नई शिक्षा नीति के तहत सेमेस्टर पद्धति से पढ़ाई हो रही है। जबकि अभी भी अधिकतर विद्यार्थी सेमेस्टर एग्जाम न देकर वार्षिक एग्जाम को अच्छा मान रहे हैं। यही कारण है कि सेमेस्टर एग्जाम देने के इच्छुक स्टूडेंट्स ही साइंस कॉलेज को चुन रहे हैं। बाकी स्टूडेंट्स दूसरे कॉलेज को चुन रहे हैं। इससे इस साल साइंस कॉलेज के विषयवार कटऑफ में भी कमी आई है।