दुर्ग: इंदिरा मार्केट की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक
लेदर गिफ्ट पॉइंट में लगी आग से मचा हड़कंप, दमकल की दो गाड़ियों ने पाया आग पर काबू, शॉर्ट सर्किट की आशंका
दुर्ग शहर के इंदिरा मार्केट में स्थित एक लेदर गिफ्ट दुकान में सोमवार देर रात भीषण आग लग गई। आग की लपटें उठते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर दमकल की दो गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। घटना में करीब 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
दुर्ग। दुर्ग से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। शहर के व्यस्ततम इंदिरा मार्केट में स्थित 'लेदर गिफ्ट पॉइंट' नामक दुकान में सोमवार रात भीषण आग लग गई। आग लगते ही आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिसके बाद दमकल की दो गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं।
करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो चुका था। बताया जा रहा है कि दुकान में लेडिस पर्स, बेल्ट, और महंगे लेदर आइटम्स का कारोबार होता था।
दुकानदार रोज की तरह दुकान बंद कर घर गया था, लेकिन कुछ ही समय बाद उसे सूचना मिली कि उसकी दुकान धधक रही है। अनुमान है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। सिटी कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आग के कारणों की जांच जारी है।