शराब तस्करों ने की पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश:भागे तो वाहन के सामने टायर फेंककर रुकवाई कार; 2 गिरफ्तार

दुर्ग. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस ने अपनी जान खतरे में डालकर दो शराब तस्करों को पकडा़ है। आरोपी कार में शराब भरकर बलौदाबाजार जिले ले जा रहे थे। जैसे ही पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, उन्होंने कार उनके ऊपर चढ़ाने की कोशिश की और भागने लगे। बाद में पुलिस ने घेराबंदी करके कार के सामने ट्रक का टायर फेंका और गाड़ी को रोका। तलाशी लेने पर कार से बड़ी मात्रा में शराब मिली है।
शहर एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि 11 अप्रैल को उन्हें सूचना मिली थी कि एक सिलवर कलर की कार पावर हाउस से खुर्सीपार की ओर जा रही है। उसमें बड़ी मात्रा में शराब लोड है, जिसे बलौदाबाजार ले जाया जा रहा है। उन्होंने तुरंत खुर्सीपार थाना प्रभारी वीरेन्द्र श्रीवास्तव को टीम बनाकर कार को रोकने के निर्देश दिए।
इसके बाद टीआई के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची। टीम ने बीती रात डबरा पारा चौक के पास सड़क में स्टॉपर लगाकर कार को रोकने का प्रयास किया। कार चालक दूसरी तरफ से भागने की कोशिश करने लगे। यह देख पुलिस वाले सामने आए तो उसने उन पर भी कार चढ़ाने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस ने अपनी गाड़ी से कार का पीछा किया और आगे घेराबंदी करवाकर कार के साने ट्रक का टायर डाल दिया। जैसे ही कार का पहिया टायर में चढ़ा वो फंस गई और आगे नहीं जा सकी। इसके बाद पुलिस ने ने फिल्मी स्टाइल में कार को रोक कर दो आरोपियों को पकड़ा है।
पम्मे सरकार करवा रहा था तस्करी
पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वो लोग पम्मे सरदार की शराब को ले जा रहे थे। सुपेला क्षेत्र में रहने वाला पम्मे सरदार जिले का सबसे बड़ा ड्रग तस्कर है। उसके द्वारा ट्रकों में शराब की तस्करी की जाती है। कुछ महीने पहले ही पुलिस ने एक ट्रक शराब जब्त कर पम्मे सरदार को जेल भेजा था। इसके बाद उसने जेल के अंदर बैठे बैठे फोन की सुविधा लेकर ब्राउन शुगर की तस्करी करवाई।
कार की डिग्गी में भरी हुई थी देसी शराब
जब पुलिस ने कार की डिग्गी को चेक किया तो उसके अंदर तीन प्लास्टिक बोरियों में 330 पाव देसी प्लेन शराब भरी हुई थी। जब्त की गई शराब की कीमत 26400 बताई जा रही है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने अपना नाम तेजराम साहू (23साल) और गुरदीता सिंग है। दोनों भिलाई के ही रहने वाले हैं।