दुर्ग में भव्य रथयात्रा के साथ गूंजा हरिनाम संकीर्तन, श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम
इस्कॉन दुर्ग द्वारा आयोजित दूसरी वर्ष की रथयात्रा में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब

- 56 भोग, 1008 दीपों से महाआरती और हरिनाम संकीर्तन बने मुख्य आकर्षण
- एचएच सिद्धार्थ स्वामी महाराज ने दी हरिनाम महात्म्य पर अमृतमयी कथा
29 जून 2025 को इस्कॉन दुर्ग द्वारा भगवान श्री श्री जगन्नाथ जी की दिव्य रथयात्रा का आयोजन श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम में भव्य रथयात्रा, कीर्तन, महाआरती और भंडारे जैसे विविध आयोजन हुए, जिनमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
दुर्ग। इस्कॉन प्रचार केन्द्र दुर्ग द्वारा आयोजित भगवान श्री श्री जगन्नाथ जी की दूसरी भव्य रथयात्रा 29 जून 2025 को पूरे नगर में भक्ति की अद्भुत छटा बिखेरती नजर आई। रथयात्रा की शुरुआत श्री श्री गौर-निताई जी के पावन दर्शन से हुई, जिसके बाद शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई यात्रा इस्कॉन दुर्ग पहुंची।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा क्रेन से अर्पित किया गया 56 भोग, गौर आरती और 1008 दीपों से संपन्न महाआरती। इस आयोजन में श्रद्धालु भावविभोर होकर हरिनाम संकीर्तन में झूमते नज़र आए।
इस्कॉन रायपुर के अध्यक्ष एचएच सिद्धार्थ स्वामी महाराज जी ने भक्ति, हरिनाम की महिमा एवं प्रचार के महत्व पर विस्तार से चर्चा की। भगवान को 501 भोग समर्पित किए गए और श्रद्धालुओं को प्रसाद रूप में विशाल भंडारे का लाभ भी मिला।
रथयात्रा में विशेष अतिथि के रूप में श्री अरुण वोरा, श्री धीरज बाकलीवाल सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। समस्त कार्यक्रम इस्कॉन दुर्ग के प्रभारी श्री अनंत श्याम दास प्रभु जी के निर्देशन में आयोजित किया गया। इस भक्ति महोत्सव ने न केवल धार्मिक चेतना को जागृत किया बल्कि समाज में प्रेम, एकता और सेवा भाव का संदेश भी दिया।