सेवानिवृत्त कर्मचारियों बिवास सिन्हा व प्रमोद राय को दी भावभीनी विदाई, धमन भट्टी में हुआ सम्मान समारोह

भिलाई इस्पात संयंत्र के इलेक्ट्रिकल प्लानिंग विभाग के कर्मठ साथियों को दी गई श्रद्धांजलि स्वरूप विदाई

सेवानिवृत्त कर्मचारियों बिवास सिन्हा व प्रमोद राय को दी भावभीनी विदाई, धमन भट्टी में हुआ सम्मान समारोह

भिलाई इस्पात संयंत्र के धमन भट्टी इलेक्ट्रिकल प्लानिंग विभाग में वर्षों तक सेवा देने वाले कर्मचारियों बिवास सिन्हा और प्रमोद कुमार राय को आज सेवानिवृत्ति के अवसर पर उनके सहकर्मियों ने स्नेहपूर्वक विदाई दी। समारोह में फूलों की माला, गुलदस्ते और उपहारों के साथ उनके सेवाभाव को याद किया गया।

भिलाई: भिलाई इस्पात संयंत्र के धमन भट्टी इलेक्ट्रिकल प्लानिंग विभाग से सेवानिवृत्त हो रहे समर्पित कर्मचारी बिवास सिन्हा और प्रमोद कुमार राय को भावभीनी विदाई दी गई। उनके सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सहयोगियों ने उन्हें फूल माला पहनाकर, गुलदस्ते और उपहार भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर कर्मचारियों ने उनके संयंत्र में दिए गए अमूल्य योगदान को याद करते हुए उनके स्वर्णिम भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

समारोह के दौरान सभी उपस्थित सदस्यों ने ईश्वर से प्रार्थना की कि दोनों सेवानिवृत्त कर्मचारी स्वस्थ, सुखद और सम्मानपूर्ण जीवन जीएं।

इस सम्मान समारोह में भिलाई इस्पात मजदूर संघ के महामंत्री श्री चन्ना केशवलू की गरिमामयी उपस्थिति रही। साथ ही संयुक्त महामंत्री प्रदीप पाल, पूरन लाल साहू, जसवंत यादव, सुरेश कुमार, बल्लू यादव, अनिल राय, विवेक सिंह, राजेश बघेल, जनक ध्रुव, विजय मेसराम, नारायण बाजपाई और अरुप राय जैसे कई कर्मचारीगण भी मौजूद थे।

कार्यक्रम के दौरान माहौल भावनात्मक रहा, जिसमें न केवल उनके काम को सराहा गया, बल्कि एक परिवार की तरह जुड़े साथियों ने अपनी भावनाएं भी साझा कीं।