बस्तर में 5 दिसंबर तक बारिश के आसार:बाकी हिस्सों में मौसम ठंडा रहेगा...

बस्तर में 5 दिसंबर तक बारिश के आसार:बाकी हिस्सों में मौसम ठंडा रहेगा...

बंगाल की खाड़ी से लगातार आ रही नमी के कारण छत्तीसगढ़ में आज मौसम शुष्क रहेगा। प्रदेश के न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों में प्रदेश में फिर से बारिश की संभावना है। चक्रवाती तूफान मिचौंग का भी असर छत्तीसगढ़ में देखने को मिलेगा। इसके प्रभाव से 3 दिसंबर से बारिश होने का अनुमान है। रविवार को बस्तर और रायपुर संभाग के कुछ के जिलों में बारिश के आसार बन रहे हैं। 

मौसम वैज्ञानिक एच पी चंद्रा ने बताया दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर 3 दिसंबर को चक्रवाती तूफान बनने की संभावना है। उसके बाद ये उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़ते हुए दक्षिण आंध्र प्रदेश ,उत्तर तमिलनाडु तट के पास चेन्नई और मछलीपट्टनम के बीच 4 दिसंबर की शाम को पहुंचेगा।

इसके असर से छत्तीसगढ़ में 3 दिसंबर से बारिश शुरू हो सकती है। इस दिन खासतौर पर प्रदेश के दक्षिण भाग में हल्की बारिश संभव है। बस्तर संभाग में 3, 4 और 5 दिसंबर को बारिश होने के आसार हैं। साथ ही, मध्य छत्तीसगढ़ में 4 दिसंबर की शाम से बारिश होने की संभावना है। वहीं, 5 और 6 दिसंबर को मध्य छत्तीसगढ़ के रायपुर, दुर्ग समेत सरगुजा संभाग में भी वर्षा होने की संभावना बन रही है ।

मौसम विभाग के अनुसार कल बस्तर ,कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा ,कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं रायपुर संभाग के गरियाबंद और धमतरी जिले में भी हल्की बारिश के आसार बने है। प्रदेश में अगले 48 घंटे में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव की संभावना नही है।

पिछले 24 घंटे ऐसा रहा मौसम

  • प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री कांकेर में दर्ज किया गया।
  • सबसे अधिक तापमान 32.8 डिग्री दंतेवाड़ा में रिकॉर्ड किया गया।
  • प्रदेश में कल मौसम शुष्क रहा।