बारिश में बढ़ गई है दीमक की समस्या, Deemak के लार्वा, अंडों का जड़ से होगा सफाया, ट्राई करें ये 5 सस्ते घरेलू उपाय

बारिश के मौसम में कई तरह के कीड़े-मकोड़ों की समस्या तो परेशान करती ही है, दीमक का बढ़ता जाल भी घर के कीमती सामनों को नष्ट करना शुरू कर देता है. जी हां, अगर आपके घर में कहीं भी दीमक लगा हुआ है तो ये बारिश में काफी तेजी से बढ़ने लगते हैं. छोटे से दिखने वाले ये कीड़े लकड़ी के सामान, टेबल, कुर्सी, फर्नीचर, अलमारी यहां तक की किताबों और दीवारों को भी खराब कर देते हैं. एक बार घर के किसी भी सामान, फर्नीचर में दीमक लग जाए तो इससे पीछा छुड़ाना काफी मुश्किल हो जाता है. ऐसे में आपको दीमक जैसे ही दिखे आप फौरन ये घरेलू उपाय आजमाना शुरू कर दें.