सड़क सुरक्षा माहः ट्रैफिक पुलिस का आयोजन, 20 स्कूलों के 148 छात्र-छात्राओं ने पेंटिंग और रंगोली बनाकर लोगों को दिया सुरक्षा का संदेश

भिलाई।. स्थित शहीद पार्क में स्कूली बच्चों के लिए आयोजित सड़क सुरक्षा विषय क पर पेटिंग एवं रंगोली प्रतियोगिता में 20 स्कूल के 145 स्टूडेंट्स शामिल हुए। बच्चों ने मनमोहक पेटिंग और रंगोली बनया। इसमें बालक और बालिका वर्ग के तीन उत्कृष्ठ प्रतिभागियों को ट्रैफिक पुलिस ने पुरस्कृत किया। यातायात एएसपी ऋचा मिश्रा ने बताया किस्कूली बालक व बालिकओं के लिए पेंटिंग और रंगोली प्रतियोगिता रखी गई थी। इस
प्रतियोगिता को दो वर्गों में विभाजित किया गया है। पहला वर्ग 6 वीं से 8वीं तक एवं दूसरा वर्ग 9वीं से 12 वीं कक्षा को निर्धारित किया गया।
प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका वर्ग के तीन उत्कृष्ट प्रतिभागियों को यातायात पुलिस द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।