भिलाई इस्पात संयंत्र से बाहर निकल रही हाईवा ने एक बुजुर्ग महिला को अपनी चपेट में ले लिया
दुर्ग से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है भिलाई इस्पात संयंत्र से बाहर निकल रही हाईवा ने एक बुजुर्ग महिला को अपनी चपेट में ले लिया जिससे अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में महिला की मौत हो गई मृतक महिला का नाम लक्ष्मी बाई है बताया जा रहा है कि एचटीसी ट्रांसपोर्ट कंपनी की एक हाईवे जो की भिलाई इस्पात संयंत्र के गेट से वेस्टेज राखड़ लेकर निकल रही थी तभी मेडिकल से दवाई लेकर घर जा रही बुजुर्ग महिला सड़क पार कर रही थी तभी अनियंत्रित होकर हाईवे महिला को चपेट में ले लिया हादसे के तुरंत बाद ड्राइवर मौके पर ही हाई वा छोड़कर फरार हो इसके बाद आसपास के लोगों ने महिला को अस्पताल पहुंचाया लेकिन इस दौरान डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया है फिलहाल इस पूरे मामले पर पुलिस की विवेचना जारी है.