सबसे बड़ा खिताबी रण आज:पहली बार 1.3 लाख लोग स्टैंड से देखेंगे फाइनल...

44 दिन, 47 मैच और 94 पारी के बाद वनडे वर्ल्ड कप अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। 5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और 2 बार की विजेता भारत के बीच आज फाइनल मुकाबला होगा। क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट 13वीं बार खेला जा रहा है, लेकिन इतिहास में कभी भी फाइनल की दोनों टीमों के नाम इतने (7) खिताब नहीं रहे।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकाबला दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगा। यहां की दर्शक क्षमता 1 लाख 32 हजार है। इतने दर्शक आज तक किसी भी क्रिकेट मैच को देखने नहीं पहुंचे। आज के मैच से डिजिटल प्लेटफॉर्म की व्यूअरशिप का रिकॉर्ड भी टूट सकता है।
7 खिताब जीतने वाली टीमों के बीच कभी वर्ल्ड कप फाइनल नहीं हुआ
वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब कुल 7 खिताब जीतने वाली टीमें आमने-सामने होंगी। ऑस्ट्रेलिया के पास 5 और भारत के पास 2 वनडे वर्ल्ड कप ट्रॉफी हैं। इससे पहले सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाली टीमों के बीच 2007 में फाइनल हुआ था, तब श्रीलंका (1) और ऑस्ट्रेलिया (3) के पास कुल 4 खिताब थे। 2015 में भी फाइनल खेलने वाली टीमों के पास 4 खिताब थे, लेकिन तब चारों खिताब ऑस्ट्रेलिया के ही थे।
पिछले वर्ल्ड कप में इंग्लैड और न्यूजीलैंड भिड़ी थीं, दोनों ने ही 2019 से पहले वर्ल्ड कप ट्रॉफी नहीं जीती थी। इससे पहले 1987 और 1992 के वर्ल्ड कप फाइनल में ही ऐसा हुआ था, जब दोनों टीमें अपना पहला वर्ल्ड कप जीतने के लिए कॉन्टेस्ट कर रही हो। 1987 में ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड और 1992 में पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच मुकाबला हुआ था।