'कोहली से नंबर-3 चुराने....' श्रेयस अय्यर ने शतक जमाने के बाद विराट को लेकर कह दी बड़ी बात
श्रेयस अय्यर ने इंदौर वनडे में शतक जड़कर टीम इंडिया में शानदार वापसी की है. श्रेयस इस मैच में विराट कोहली की गैरहाजिरी में तीन नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे थे और 90 गेंद में 105 रन बनाए. मैच के बाद नंबर-3 पर बैटिंग को लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कोहली को लेकर बड़ी बात कह दी.

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को इंदौर में खेले गए 3 वनडे की सीरीज के दूसरे मैच में 99 रन से (D/L) से हराया. इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली. भारत ने इस मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी की थी. ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में पहला झटका 16 रन के स्कोर पर लग गया था. इसके बाद शुभमन गिल का साथ देने के लिए तीन नंबर पर बैटिंग के लिए श्रेयस अय्यर आए थे. अय्यर ने आते ही ताबड़तोड़ शॉट्स खेल मैच का रुख भारत की तरफ कर दिया, जो आखिर तक रहा. श्रेयस ने शतक जड़ा. मैच के बाद श्रेयस से 3 नंबर पर बैटिंग करने को लेकर सवाल किया गया, तब उन्होंने इस नंबर पर बैटिंग करने वाले विराट कोहली के लिए बड़ी बात कह दी.
श्रेयस अय्यर को शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. उन्होंने इसे लेकर कहा था, शतक को लेकर अच्छा फील कर रहा. दोस्त, साथी खिलाड़ियों और परिवार ने हमेशा सपोर्ट किया. मेरे लिए ये उतार-चढ़ाव भरा वक्त रहा. मैं पिछले कुछ महीनों से काफी मेहनत कर रहा था. मैं टीवी पर मैच देख रहा था और मैदान पर उतरकर खेलना चाहता था. खुद पर यकीन था. मैं जानता था मुझे क्या करना है. मैं आज अपने प्लान को सही तरीके से अमल में ला पाया. मैं जब बैटिंग करने गया, मैं चीज़ों को आसान रखना चाहता था. मैंने सीधे बल्ले से ही शॉट खेलने की कोशिश की.
कोहली का तीन नंबर चुराने का कोई चांस नहीं: अय्यर
अय्यर ने आगे तीन नंबर पर बैटिंग करने से जुड़े सवाल पर कहा, “मैं फ्लेक्सिबल हूं और किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी के लिए तैयार हूं. टीम को जो भी चाहिए, मैं वो करने को तैयार हूं. विराट (कोहली) महानतम बल्लेबाजों में से एक हैं. विराट से नंबर-3 चुराने का कोई चांस ही नहीं है. मुझे सिर्फ रन बनाते रहना है.”
वैसे, तीन नंबर पर श्रेयस का रिकॉर्ड अच्छा है. उन्होंने 12 वनडे में 58.36 की औसत से 642 रन बनाए हैं और एक शतक भी ठोका है. अय्यर चोट के कारण लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर थे. एशिया कप के पहले मैच में कमबैक करने के बाद उन्हें फिर पीठ में ऐंठन हो गई थी और वो टीम से बाहर हो गए थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ उन्होंने वनडे सीरीज में वापसी की. पहले वनडे में वो दुर्भाग्यशाली रहे थे और रन आउट हो गए थे लेकिन इंदौर वनडे में श्रेयस ने उसकी कसर निकाल दी. श्रेयस ने 90 गेंद में 105 रन ठोक डाले.