एशिया कप के लिए टीम इंडिया के पॉसिबल-15:पिछले वर्ल्ड कप के बाद कोहली टॉप स्कोरर, 5 सेंचुरी भी जड़ चुके

एशिया कप का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। टूर्नामेंट शुरू होने में अब महज 14 दिन बचे हैं। 20 अगस्त तक भारतीय टीम का ऐलान भी होने वाला है। हालिया प्रदर्शन और पिछले वनडे वर्ल्ड कप के बाद के स्टैट्स के आधार पर हमने 15 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट किए हैं जो भारतीय टीम में शामिल हो सकते हैं। एक-एक कर इनके बारे में जानते हैं।
रोहित के चयन के पीछे 3 तर्क हैं। पहला- वे रेग्युलर कप्तान हैं। एशिया कप से ठीक पहले बिना कारण कप्तान बदलने का फैसला गलत फैसला होगा। ऐसे में रोहित का चुना जाना तय है। दूसरा- रोहित पिछले वर्ल्ड कप के बाद दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वे 29 मैचों में 1179 रन बना चुके हैं। वे 47.16 के एवरेज से रन बना रहे हैं। इतना ही नहीं, रोहित वर्ल्ड कप के बाद 6 फिफ्टी और 3 सेंचुरी जमा चुके हैं।
इस साल रोहित शर्मा ने 9 मैचों में 47.87 के एवरेज से 2 शतक समेत 383 रन बनाए हैं। तीसरा- पिछले 13 साल से ओपनिंग करते हुए रोहित ने 129 मैचों में 53.79 के एवरेज से 6186 रन बनाए हैं। जो उनका सिलेक्शन तय कर रहा है।
शुभमन गिल इस साल वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ओपनर हैं। उन्होंने 12 मुकाबलों में ओपनिंग करते हुए 68.18 के एवरेज से 750 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 3 फिफ्टी और दो सेंचुरी आ चुकी हैं। इतना ही नहीं, वे पिछले वर्ल्ड कप के बाद 25 मुकाबलों में 4 शतक और 6 अर्धशतक के सहारे 1421 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनका एवरेज 68.18 का रहा है।
गिल पिछले वर्ल्ड कप के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ओपनर्स की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। वे धवन से पीछे हैं, लेकिन लगता है टीम इंडिया लेफ्टी ओपनर शिखर धवन से आगे बढ़ चुकी है।
पिछले वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया ने ओपनर्स के तौर पर 9 खिलाड़ियों को मौका दिया है। इनमें 36 पारियों में सबसे ज्यादा 1313 रन बनाए हैं, जबकि गिल ने 23 पारियों में ओपन करते हुए 1258 रन बना डाले हैं। ऐसे में गिल का बतौर सेकंड ओपनर चुना जाना लगभग तय है।