10वीं हैं पास और सरकारी नौकरी की है तलाश, तो यहां करें आवेदन, 1.10 लाख मिलेगी सैलरी
Sarkari Naukri 2024 AAI Recruitment 2024: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) में नौकरी (Govt Job) पाने का एक अच्छा मौका है. जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे नीचे दिए गए इन बातों को ध्यान से पढ़ें.

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने की ख्वाहिश रखने वाले उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है. AAI ने जूनियर असिस्टेंट और सीनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है. जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे AAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए 27 दिसंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 जनवरी 2024 है.
एएआई भर्ती के जरिए कुल 119 पद भरे जाने वाले हैं. इनमें से 73 जूनियर असिस्टेंट (फायर सर्विस), 25 सीनियर असिस्टेंट (इलेक्ट्रॉनिक्स) और 19 सीनियर असिस्टेंट के पद शामिल हैं. उम्मीदवार जो भी इन पदों पर नौकरी पाना चाहते हैं, वे नीचे दिए गए इन बातों को ध्यान से जरूर पढ़ें.
एएआई में इन पदों पर होगी बहाली
जूनियर असिस्टेंट (फायर सर्विस)-73 पद
जूनियर असिस्टेंट (कार्यालय)-02 पद
जूनियर असिस्टेंट (इलेक्ट्रॉनिक्स)-25 पद
जूनियर असिस्टेंट (अकाउंट)-19 पद
एएआई में फॉर्म भरने की योग्यता
जूनियर असिस्टेंट (अग्निशमन सेवा): उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता संस्थान से कक्षा 10वीं पास + मैकेनिकल/ऑटोमोबाइल/फायर में 3 साल का डिप्लोमा होना चाहिए या कक्षा 12वीं पास (रेगुलर स्टडी) के साथ वैध भारी वाहन ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए.