मिराज सिनेमा का दूसरा हिस्सा भी किया गया सील:बीएसपी, निगम और पुलिस की टीम ने की संयुक्त कार्रवाई

मिराज सिनेमा का दूसरा हिस्सा भी किया गया सील:बीएसपी, निगम और पुलिस की टीम ने की संयुक्त कार्रवाई

भिलाई. भिलाई स्टील प्लांट की इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट की टीम ने गुरुवार को फिर से एक बड़ी कार्रवाई की। भिलाई नगर निगम, बीएसपी और पुलिस की टीम ने सिविक सेंटर स्थित मिराज सिनेमा के दूसरे पार्ट को भी सील कर दिया। इससे पहले बीएसपी टीम ने इसी सिनेमा हाल के पहले पार्ट को सील किया था, जिसमें टॉकीज और जिम सेंटर शामिल था।

बीएसपी से मिली जानकारी के मुतााबिक दुर्ग निवासी रजत सुराना ने मिराज सिनेमा 31300 वर्ग फिट की जमीन को व्यवसायिक उपयोग के लिए भिलाई स्टील प्लांट से लीज पर लिया था। उसने उसका समय पर भुगतान नहीं किया। इससे बीएसपी ने उसके खिलाफ बीएसपी के संपदा न्यायालय केस चलाया। संपदा न्यायालय डिक्री पास होने के बाद बीएसपी की टीम गुरुवार दोपहर को मिराज सिनेमा को सील करने पहुंची। 

टीम ने गुरुवार को दो से तीन घंटे तक चली कार्रवाई के दौरान 40 बाय 210 स्क्वायरफिट के हिस्से को सील कर दिया। 8300 वर्ग फिट के इस हिस्से में टाकीज का कुछ हिस्सा और पान दुकान खाली जमीन आ रही थी। लगभग एक साल पहले मिराज सिनेमा का पहला पार्ट जो की 110 बाय 210 वर्ग फिट का था उसे सील किया था। 23 हजार वर्ग फिट के इस हिस्से में टाकीज और जिम सेंटर आ रहा था। इस कार्रवाई के दौरान भिलाई नगर निगम, बीएसपी और दुर्ग पुलिस को मिलकर डेढ़ सौ लोगों से अधिक की टीम मौजूद थी। टीम कार्रवाई के लिए जेसीबी, एंबुलेंस व अन्य समान लेकर पहुंची थी।

7 करोड़ नहीं पटाया तो होगा ऑक्शन- बीएसपी के एक अधिकारी ने बताया कि मिराज सिनेमा के लीज धारकों के खिलाफ पहले पार्ट का 6.92 करोड़ रुपए और दूसरे पार्ट का एक करोड़ रुपए देनदारी बकाया है। इसके चलते इस संपत्ति को सील कर दिया गया है। लीज धारक ने जिला कोर्ट से लेकर हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में भी न्याय की गुहार लगाई, लेकिन उन्हें राहत नहीं मिली। अब यदि वो बकाया राशि का भुगतान नहीं करते हैं तो बीएसपी इस जमीन का नया ऑक्शन कर सकती है।