शराब घोटाले में फरार कारोबारी विजय भाटिया गिरफ्तार, EOW ने मांगी 7 दिन की रिमांड

शराब घोटाले में फरार कारोबारी विजय भाटिया गिरफ्तार, EOW ने मांगी 7 दिन की रिमांड

रायपुर।  छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में लंबे समय से फरार चल रहे शराब कारोबारी विजय भाटिया को आखिरकार EOW ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। रविवार को गिरफ्तारी के बाद उन्हें सोमवार को रायपुर की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया। सुनवाई के दौरान EOW ने आरोपी की सात दिन की रिमांड की मांग की, जिस पर अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया है।

EOW ने रविवार सुबह भिलाई के नेहरू नगर स्थित भाटिया के निवास पर दबिश दी। कार्रवाई सुबह 6 बजे शुरू हुई, जब दो गाड़ियों में सवार सात अधिकारी पहुंचे। उन्होंने पूरे घर को चारों ओर से घेरकर तलाशी शुरू की। घर के कर्मचारियों से भी पूछताछ की गई और कुछ दस्तावेज कब्जे में लिए गए।

भाटिया पर पहले भी छापेमारी हो चुकी है। दो साल पहले ED ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन के दिन उनके राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा, OSD आशीष वर्मा और कारोबारी विजय भाटिया के घर छापे मारे थे। इसके बाद से भाटिया फरार चल रहा था।

EOW की टीम ने बीते 12 दिनों में प्रदेश भर में शराब घोटाले से जुड़े 39 ठिकानों पर छापेमारी की थी। दुर्ग, भिलाई, धमतरी और महासमुंद में की गई इस कार्रवाई में 90 लाख नकद, कीमती धातुएं और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज बरामद किए गए।

रविवार को स्पेशल कोर्ट बंद होने की वजह से भाटिया को एक दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था। सोमवार को उन्हें न्यायाधीश पल्लवी तिवारी की अदालत में पेश किया गया, क्योंकि ACB कोर्ट के नियमित जज छुट्टी पर थे।

  • तथ्य पहले – शुरुआत में ही गिरफ्तारी, पेशी और रिमांड की मुख्य सूचना दी गई है।
  • क्रमबद्धता – गिरफ्तारी से छापे तक और फिर पहले की पृष्ठभूमि तक की स्पष्ट क्रम में प्रस्तुति।
  • राजनीतिक लिंक – बघेल और ED छापे का संदर्भ अलग पैराग्राफ में प्रभावी ढंग से जोड़ा गया है।
  • सस्पेंस और गंभीरता – हेडिंग और सबहेडिंग में गहराई और उत्सुकता बरकरार रखी गई है।