12वी में 80 की जगह 63 प्रतिशत आने पर सुसाइड........रायपुर में छात्रा दुपट्टे का फंदा बनाकर छत के ग्रिल में झूली....

12वी में 80 की जगह 63 प्रतिशत आने पर सुसाइड........रायपुर में छात्रा दुपट्टे का फंदा बनाकर छत के ग्रिल में झूली....

राजधानी रायपुर में एक 12वीं की छात्रा ने सुसाइड कर लिया है। छात्रा ने अपने दुपट्टे का फंदा बनाकर छत के ग्रिल में झूलकर फांसी लगा ली। बताया जा रहा है कि छात्रा का 12वीं में 63 प्रतिशत आने से वह लगातार तनाव में थी। जिस वजह से उसने ये कदम उठा लिया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने लाश को परिजनों को सौंप दिया है। ये पूरा मामला विधानसभा थाना इलाके का है।

विधानसभा थाना इलाके के संकरी गांव के उपसरपंच संतराम नारंग ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। जानकारी के मुताबिक, 17 साल की वसुंधरा बारले इस साल 12वीं की परीक्षा दी थी। जिसमें उसका 63 प्रतिशत रिजल्ट आया था। इस वजह से वह लगातार तनाव में थी। बताया जा रहा है कि इसके पहले सभी परीक्षाओं में वसुंधरा के 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक आते थे। लेकिन इस बार कम आ गए।

जिसके बाद वसुंधरा ने अपने कमरे की छत के ग्रिल पर दुपट्टे से फंदा बनाया। फिर उसमें लटक कर जान दे दी। सुबह जब घर वालों ने उसे आवाज़ लगाई तो कोई रिस्पांस नहीं आया। इसके बाद घर वालों ने देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद से घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। वसुंधरा के पिता केवल दास बारले की किराने की दुकान है। वो गांव में ही अपनी दुकान चलाते हैं। परिवार के अन्य सदस्य भी पढ़े लिखे हैं। वसुंधरा भी पढ़ाई में शुरू से अच्छी थी। फिलहाल पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। इस मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है।