20 हज़ार से अधिक लोगों का भाजपा में हुआ प्रवेश....

छत्तीसगढ़ समेत पुरे देश में बड़ी संख्या में अलग-अलग दलों के नेताओं का भाजपा में प्रवेश करने का दौर भी जारी है। BJP प्रवेश को लेकर प्रदेश महामंत्री और प्रवेश समिति के प्रभारी संजय श्रीवास्तव का बड़ा दावा किया है, उनका दावा है कि अब तक 20 हजार से अधिक लोगों ने BJP में प्रवेश किया।
श्रीवास्तव प्रभारी ने कहा अभी भी बड़ी संख्या में प्रवेश के आवेदन पेंडिंग हैं जल्द ही उनपर भी फैसले होंगे और नेता भाजपा प्रवेश करेंगे। श्रीवास्तव ने कहा आजादी का देश की आजादी के लगभग 77 साल हो गए हैं, देश में अमृत कल चल रहा है पिछले 10 सालों में भारतीय जनता पार्टी ने सभी वर्गों के लिए काम किया है। कांग्रेस या किसी और पार्टी के साथ मिलकर काम करने वाले नेताओं ने देखा कि कैसे देशहित में काम किया जाता है, कैसे विकास के काम किए जाते हैं, कैसे देश को आगे रखा जाता है, कैसे देश को आगे बढ़ाया जाता है।
इन 10 सालों के कार्यकाल को देखकर एक जबरदस्त क्रांतिकारी परिवर्तन लोगों में आया है। तभी आप देख रहे हैं कि दिल्ली से लेकर छत्तीसगढ़ तक सभी प्रदेशों में जो लोग 40-50 साल से दूसरी पार्टियों से जुड़े रहे हैं वह भी पार्टी छोड़कर भाजपा की वैचारिक स्थिति से जुड़ रहे हैं और भाजपा ज्वाइन कर रहे हैं। श्रीवास्तव ने कहा इसलिए मैं कह सकता हूं कि लगभग दो-तीन महीना के अंदर में विभिन्न नेता विधायक, पूर्व विधायक और अन्य पदाधिकारी जो बड़े-बड़े पदों पर रहे हैं ऐसे लगभग 20,000 से ज्यादा नेता कार्यकर्ताओं ने भाजपा में प्रवेश किया है। लगातार यह काम अभी भी जारी है।
आने वाले समय के लिए भी बहुत सारे आवेदन हमारे पास आए हैं यह भी तय है कि आने वाले समय में और भी प्रवेश बीजेपी में करवाए जाएंगे। भाजपा प्रदेश करने वाले ज्यादातर नेता कांग्रेस पार्टी के ही हैं कांग्रेस पार्टी लगभग 100 सवाल पुरानी पार्टी है उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को जिस तरह से ठगा है उनके ही कार्यकर्ता आरोप लगा रहे हैं कि सरकार में क्या कुछ घपले हुए हैं।