BOI के ATM ने उगले अधिक नोट, उमड़ी भीड़...बैंक मैनेजर एटीएम बंद करने पहुंचा तो हुई झूमा झटकी, पहुंची पुलिस

भिलाई में सुपेला थाना अंतर्गत लक्ष्मी मार्केट में उस समय हड़कंप मच गया, जब वहां स्थित BOI का ATM अधिक पैसे उगलने लगा। इसकी जानकारी होते ही एटीएम से रुपए खींचने वालों की भीड़ लग गई। सूचना पाकर बैंक मैनेजर जब एटीएम को बंद करने पहुंचा तो लोगों ने उससे भी धक्का मुक्की करना शुरू कर दिया। बाद में सुपेला पुलिस ने लोगों के हटाया और एटीएम को बंद कराया। लक्ष्मी मार्केट के छाया पार्षद धनेश्वर चौहान ने बताया कि ये घटना शुक्रवार रात 8 बजे की है। एक आदमी बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में पैसे निकालने गया था। उसने 500 रुपए निकालने के लिए एंट्री की तो एटीएम ने 500-500 के चार नोट यानि 2000 हजार उगल दिए।
इसके बाद देखते ही देखते उसने कई लोगों को यह बात बताई और लोग अपना अपना एटीएम लेकर पैसे निकालने पहुंच गए। महज आधे घंटे के अंदर वहां पैसा निकालने वालों की लाइन लग गई। बगल के दुकान संचालक ने इसकी जानकारी बैंक मैनेजर को दी। बैंक मैनेजर ने सुपेला पुलिस को फोन किया। बैंक मैनेजर जब एटीएम को बंद कराने के लिए पहुंचा तो लोगों ने उसे अंदर नहीं घुसने दिया। इतना ही नहीं उन्होंने मैनेजर से धक्का मुक्की करना शुरू कर दिया। इसके बाद सुपेला पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों को वहां से भगाया। इसके बाद एटीएम को बंद कराया गया।
बैंक मैनेजर ने तुरंत एटीएम संचालित करने वाली एजेंसी को फोन करके बुलाया। इसके बाद एजेंसी के इंजीनियर ने एटीएम को सील किया। शनिवार सुबह से बैंक और एटीएम संचालन एजेंसी के इंजीनियर एटीएम में आई तकनीकी खराबी को सुधार रहे हैं। अभी तक यह नहीं पता चला पाया कि एटीएम में कितना नगद डाला गया था और उसमें से कितनी रकम लोगों ने निकाली।
बैंक के लोग सुबह से यह जांचने में जुटे हैं कि किस अकाउंट के संचालक ने रात में एटीएम से कितना रुपए निकाला है। उसकी एंट्री और एटीएम से निकली रकम की जांच की जा रही है। इसके बाद सभी अकाउंट होल्डर को बुलाकर उनकी तस्तीक की जाएगी। इतना बड़ा मामला हो जाने के बाद भी बैंक मैनेजर ने अभी तक सुपेला थाने में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है। सुपेला पुलिस का कहना है कि सूचना पाकर वो लोग मौके पर पहुंचे थे। शिकायत दर्ज होने के बाद वो मामले की जांच करेंगे।