एशिया कप टी20 मुकाबले में कौन किसपर भारी, भारत या पाकिस्तान किसका चलता है सिक्का
1.
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में हुए टी20 मुकाबलों में कौन किसपर हावी रहा है.
नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर से मैदान पर आमने सामने होंगी. एशिया कप को लेकर चल रही सारी अगर मगर का अंत हो चुका है. अगले महीने से होगी इस मेगा टूर्नामेंट की शुरुआत. इसे 9 सितंबर से 28 सितंबर के बीच यूएई में खेला जाना है. भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को टक्कर होगी. इस बार का एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है.
भारत और पाकिस्तान के बीच जब कभी भी मुकाबला होता है तो दोनों देशों के फैंस का उत्साह देखते ही बनता है. अब दोनों टीमें एशिया कप 2025 के एक हाई-वोल्टेज मुकाबले के लिए तैयार है. एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीमों को एक ही ग्रुप में रखा गया है. दोनों टीमों के बीच वैसे तो कोई मुकाबला ही नहीं है क्योंकि आईसीसी रैंकिंग में एक तरफ जहां भारत नंबर एक पर है तो पाकिस्तान आठवें स्थान पर नजर आता है.
टी20 में कौन किसपर भारी?
भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 इंटरनेशनल की बात करें तो रिकॉर्ड टीम इंडिया के हक में ही गवाही देते हैं. दोनों देशों के बीच अब तक कुल 13 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. यहां भारत ने 10 में जीत हासिल की है तो वहीं पाकिस्तान सिर्फ 3 ही मैच जीत पाया है. 2007 के टी20 विश्व कप फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर ही अपना पहला खिताब जीता था. यह आईसीसी का पहली टी20 विश्व कप भी था. जिसे जीतकर टीम इंडिया ने इतिहास रचा था.
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप टी20 में अब तक सिर्फ 3 ही मुकाबले खेले गए हैं. इसमें भी भारतीय टीम का ही दबदबा देखने को मिला है. साल 2016 से 2022 के दौरान एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने 2 में जीत दर्ज किया है जबकि एक बार हार का सामना करना पड़ा था.
एशिया कप में भारत-पाकिस्तान टी20 मुकाबले
पहला मैच- 27 फरवरी 2016: भारत 5 विकेट से जीता
दूसरा मैच- 28 अगस्त 2022: भारत 5 विकेट से जीता
तीसरा मैच- 4 सितंबर 2022: पाकिस्तान 5 विकेट से जीता