ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी मुक्केबाजी प्रतियोगिता में मुक्केबाज ओम सोनी का चयन

भिलाई। ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी मुक्केबाजी प्रतियोगिता में चयन ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी मुक्केबाजी प्रयोगिता दिनांक 26 12.2024 से 2 जनवरी 2025 तक गुरु काशी यूनिवर्सिटी भटिंडा पंजाब में आयोजन किया जा रहा है जिसमें स्टार बॉक्सिंग क्लब सेक्टर 1 से मुक्केबाज ओम सोनी आत्म श्री रमई लाल सोनी ग्रुप 92 किलो में चयन हुआ है जिसका उम्र 18 साल है इस उपलब्धि पर श्री नीरज पाल छत्तीसगढ़ राज्य मुक्केबाजी संगठन के संरक्षक एवं श्री आर राजेंद्र अध्यक्ष छत्तीसगढ़ बॉक्सिंग क्लब तथा स्टार बॉक्सिंग क्लब के अध्यक्ष की के राय नेशनल रेफरी एवं बॉक्सिंग कोच श्री कुलदीप सोनकर स्टार बॉक्सिंग क्लब सेक्टर 1 तथा वीरेंद्र यादव श्री आर बनर्जी श्री जीप तिवारी श्री नंदू रामटेक श्री चूड़ामणि तीर्थ रा ओ तथा सहायक कोच गुरविंदर सिंह तथा क्लब के अन्य पदाधिकारी ने बधाई दी।